दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - लेजर हथियारों का प्रयोग नहीं

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 19, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 9:11 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, कई लॉन्च पैड तबाह

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्चपैड्स पर बड़ी कार्रवाई की है.

2. बिहार : पद संभालते ही शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफा

शपथ लेने के 71 घंटे बाद बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को भारी हंगामे के बीच शिक्षा विभाग का पदभार संभाला. लेकिन 3 घंटे बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

3. लद्दाख में चीन की ओर से लेजर हथियारों का प्रयोग नहीं : विदेश मंत्रालय

भारत ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में दो पहाड़ियों पर कब्जा करने के लिए भारतीय सैनिकों पर लेजर हथियारों का इस्तेमाल किया था.

4. कोरोना से कब मिलेगी 'मुक्ति', मिली चौंकाने वाली जानकारी

अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोरना का खौफ खत्म हो गया है और जिंदगी सामान्य हो गई है, तो आप बहुत जल्दबाजी कर रहे हैं. आईसीएमआर के पूर्व निदेशक ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में चौंकानेवाली जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी कम से कम आपको 2023 तक का इंतजार करना होगा.

5. आंध्र प्रदेश : टीडीपी के पूर्व विधायक समेत 25 जगहों पर सीबीआई की तलाशी

टीडीपी के पूर्व विधायक समेत 25 जगहों पर सीबीआई की तलाशी

6. चार आतंकी ढेर, चुनाव से पहले कश्मीर दहलाने की थी साजिश

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा बान टोल प्लाजा के पास जारी मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं. जिला परिषद के लिए होने वाले चुनाव से ठीक पहले इन आतंकियों की कश्मीर को दहलाने की साजिश थी. लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बलों ने इनका काम तमाम कर दिया. राज्य के आईजी मुकेश सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है. मारे गए चारों आतंकी जैश के थे.

7. आईफोन बैटरी के लिए 113 मिलियन अमेरिकी डालर का भुगतान करेगा एप्पल

एप्पल ने अपने कार्यों का बचाव पुराने आईफोन के अनपेक्षित शटडाउन को रोकने के तरीके के रूप में किया, क्योंकि उनकी बैटरी खराब हो गई थी. आलोचकों ने कंपनी का विरोध करते हुए अधिक उपभोक्ताओं को नए मॉडल में अपग्रेड करने में मदद की.

8. घुसपैठ रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं : बीएसएफ महानिदेशक

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा की एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश लगातार हो रही है, लेकिन बल हर तरह से सतर्क है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. वहीं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों के हमले की आशंकाएं हमेशा बनी रहती हैं, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.

9. केजरीवाल सरकार का फैसला, मास्क नहीं लगाने पर देना होगा ₹ 2000 जुर्माना

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है, तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

10. 86 फीसदी भारतीय स्पूतनिक-वी टीका लगवाने के लिए तैयार!

कोरोना वायरस वैक्सीन पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, अध्ययन में भाग लेने वाले अधिकांश लोग कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए तैयार हैं. लगभग तीन चौथाई उत्तरदाताओं (73 प्रतिशत) ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की इच्छा व्यक्त की है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details