दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - संयुक्त किसान मोर्चा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jan 21, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीरम के पुणे परिसर में दोबारा लगी आग, पांच लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के परिसर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक मंजरी स्थित प्लांट में आग लगी है, हालांकि, इससे कोरोना टीके का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा. सीरम के सीईओ ने कहा है कि फिलहाल लोगों को बचाने पर फोकस किया जा रहा है. पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. आग पर काबू पा लिया गया है. पुणे के मेयर ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसी बीच परिसर में दोबारा आग लगने की खबर है. इस संबंध में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

2. संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार का प्रस्ताव खारिज किया, दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं

संयुक्ता किसान मोर्चा की एक पूर्ण आम सभा में आज, सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. आंदोलन के लंबित मांगों के रूप में सभी किसानों के लिए 3 कानूनों और पूर्ण कानून एमएसपी के लिए कानून बनाने की मांग दोहराई गई.

3. पीरजादा सिद्दीकी ने बढ़ाई ममता की टेंशन, की नई पार्टी की घोषणा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कवायद तेज हो गई है. राज्य में प्रभावशाली फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) नाम से एक नई पार्टी का एलान किया है. कयास है कि उनकी पार्टी के आने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हो सकता है और इसका सीधा नुकसान ममता की पार्टी टीएमसी को होगा.

4. तेलंगाना : भीषण सड़क हादसे में सात मजदूरों की मौत, 13 घायल

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में भीषण सड़क हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं. ट्रक और टेम्पो में आमने-सामने से भिड़ंत होने के कारण यह हादसा हुआ.

5. बजट सत्र : कृषि कानूनों और चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर सकता है विपक्ष

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. संसद के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी. बजट सत्र पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष जुट गया है. विपक्ष सरकार को कृषि कानूनों और चीन के मुद्दे पर घेर सकता है.

6. हैदराबाद निजाम के परिवार ने केंद्र से की कर मुद्दे के समाधान की मांग

हैदराबाद निजाम के परिजनों ने 26 वर्ष से लंबित कर मुद्दों को हल करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है. हैदराबाद के आखिरी निजाम ने 54 ट्रस्ट बनाए थे, जिनमें से एक निजाम ज्वेलरी ट्रस्ट है.

7. 23 जनवरी को बंगाल और असम का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कोलकाता में आयोजित समारोह 'पराक्रम दिवस' को संबोधित करेंगे.

8. अफवाह और अज्ञानता की वजह से कोरोना टीके को लेकर लोगों में झिझक : डॉ. संजय

को-विन डिजिटल एप में लोगों के एक वर्ग द्वारा फैलाई गई अज्ञानता और अफवाह की वजह भारत में कोरोना वैक्सीन लेने में हिचकिचाहट महसूस की जा रही है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देब रॉय से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के सेंटर फॉर कमेटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय के राय से गुरुवार को बातचीत के दौरान कही

9. हैदराबाद में बिका इंदौर के गरीब का निवाला

मध्य प्रदेश में गरीबों का राशन डकारने वाले राशन माफिया पर शिकंजा कसता जा रहा है. इस घोटाले के तार हैदराबाद तक जुड़े नजर आ रहे हैं. मामले पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस हमलावर है, तो सरकार का कहना है कि माफिया की असली जगह जेल है.

10. 2020 में रियाज नाइकू समेत 215 आतंकियों को किया गया ढेर : सीआरपीएफ

2020 में सीआरपीएफ ने रियाज नाइकू समेत 215 आतंकवादियों का खात्मा किया है. इसके अलावा 32 नक्सलियों को मार गिराया है. इस बात की जानकारी के सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details