दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

election in bihar
election in bihar

By

Published : Oct 18, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार में चुनाव के बाद कश्मीर की राजनीति से छटेगा धुंध

एक साल पहले गुपकार घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद कांग्रेस फिलहाल इससे दूरी बनाती दिख रही है. जम्मू और कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने और विशेष स्थिति की बहाली के बारे में बोलते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बहुत सावधानी से शब्दों को चुन रहा है.

2. अलग झंडा और संविधान की मांग ने नगा वार्ता में अटकाया पेंच

केंद्र सरकार और नगा भूमिगत नेताओं के बीच 23 वर्षों से चल रही नगा वार्ता दो मुख्य बिंदुओं पर अटक गई है. नगा राष्ट्रीय ध्वज और अलग नगा संविधान को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बढ़ गया है.

3. जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार निर्वाचित जिला स्तरीय परिषद बनाएगी

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए पंचायती राज कानून में संशोधन किया है. ताजा फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि हर क्षेत्र में लोगों की और अधिक भागीदारी के साथ विकास हो.

4. देश कोरोना संक्रमण के मामले में सामुदायिक प्रसारण के दौर में : हर्षवर्धन

हाल ही में अपने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश के कई हिस्सों में सामुदायिक प्रसारण यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को स्वीकार किया है.

5. बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई

यूपी के बलिया के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को गोलीकांड हुआ था. आरोपी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के सामने युवक को गोली मारी थी. यूपी एसटीएफ ने धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई की बात कही, उन्होंने कहा कि आरोपी के ऊपर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दूसरे लोग सबक लेकर अपराध करने की कोशिश नहीं करेंगे.

6. चुनावी बदजुबानी! पूर्व सीएम कमलनाथ ने की इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के बीच नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में यह नेता न तो बदजुबानी करने से पीछे हट रहे हैं, न ही मर्यादा क पालन कर रहे हैं. डबरा विधानसभा में सुरश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की.

7. अपील दायर करने में सरकारी अधिकारियों की देरी पर नाराज सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अपीलें दायर करने में सरकारी अधिकारियों की देरी पर नाराजगी जताई है. कोर्ट का कहना है कि न्यायिक वक्त बर्बाद करने को लेकर खामियाजा भरना चाहिए. पीठ ने 662 दिनों की देरी के बाद एमपी द्वारा दायर की गई अपील के आदेश में कहा कि जब तक कानून है तब तक अपील निर्धारित अवधि के अनुसार दायर की जाएगी.

8. अतिरिक्त प्रोटीन वाले गेहूं 'पूसा वानी' से कुपोषण दूर करने में मिलेगी मदद

हाल ही में पीएम मोदी ने गेहूं की नई प्रजाति 'पूसा वानी' राष्ट्र को समर्पित की थी. प्रोटीन, आयरन और जिंक से भरपूर गेहूं की यह प्रजाति कुपोषण से जंग में मददगार साबित होगी. 12 वर्षों की मेहनत के बाद यह नई प्रजाति विकसित की गई है.

9. महामारी से कमजोर लड़ाई की वजह खराब नीति : पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, कई स्थानों पर प्रशासनिक और सरकारी विफलता का जिक्र भी हो रहा है. ताजा घटनाक्रम में महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने सरकार की आर्थिक नीति को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शहरीकरण हो रहा है.

10. सर्दियों में भारत में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका : विशेषज्ञ समिति

भारत में कोविड 19 के नए संक्रमण के मामले में बीते तीन सप्ताह में कमी आई, लेकिन सर्दियों में कोरोना के दूसरे दौर (wave) से इनकार नहीं किया जा सकता. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि एक बार टीका आने के बाद नागरिकों को उपलब्ध कराने के तमाम साधन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details