दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - cutis biotech trademark serum

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm

By

Published : Jan 6, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूरी सावधानी से शुरू किया जाए कोविड 19 टीकाकरण: केंद्रीय गृह सचिव

सरकार ने संभावना जताई है कि 13 जनवरी तक देशभर में कोविड 19 टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसके साथ-साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कहा कि गलत जानकारी देने वाले लिंक से देशवासी बचें.

2. कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन आठ जनवरी को

देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन किया जाएगा. टीकाकरण से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

3. कोरोना टीका ट्रेडमार्क : कटिस बायोटेक ने 'कोविशिल्ड' नाम पर किया दावा

कटिस बायोटेक (Cutis Biotech) एक नांदेड़ (महाराष्ट्र) आधारित दवा कंपनी है. इस कंपनी ने COVID-19 से बचाव के लिए विकसित टीके पर सनसनीखेज दावा किया है. कटिस ने सीरम पर मुकदमा भी दर्ज किया है.

4. कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर झांसे में न आएं : स्वास्थ मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने लोगों को अलर्ट किया है कि कुछ एप स्टोर पर को-विन (CoWin App) नाम वाले एप हैं. इन पर व्यक्तिगत सूचना साझा न करें. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक अभी तक कोई भी एप वैक्सीनेशन के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर झांसे में न आएं.

5. भारत-चीन तनाव के बीच नौसेना को मिलेगा अमेरिका का यह अहम हथियार

चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय और अमेरिकी रक्षा बलों के बीच सैन्य संबंध बढ़ रहे हैं. इस क्रम में भारतीय नौसेना को अमेरिकी नौसेना अपनी खुद की इन्वेंट्री से तीन 127 मध्यम कैलिबर बंदूकें प्रदान करेगी. साथ ही भारत ने 127 एमएम की 11 मीडियम कैलिबर बंदूकों को खरीदने के लिए अमरिकी सरकार को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट भी इश्यू किया है.

6. गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

संयुक्त किसान मोर्चा ने सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया गया है.

7. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष में बदलाव की अटकलें, पाटिल ने की नेताओं से चर्चा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल ने 'एक व्यक्ति एक पद' की नीति के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के स्थान पर किसी अन्य की संभावित नियुक्ति के लिए यहां के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है. थोराट इस समय महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ-साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राजस्व मंत्री भी हैं. वह कांग्रेस विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे हैं.

8. वायुसेना प्रमुख ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल से की मुलाकात

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर डा. बीडी मिश्रा से ईटानगर राज भवन में भेंट की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, अरूणाचल से युवकों की भर्ती और राज्य में भारतीय वायुसेना के मानवीय मिशनों के बारे में चर्चा की

9. जापान के साथ कुशल कामगारों की सहभागिता समझौते को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और जापान के बीच 'निर्दिष्‍ट कुशल कामगारों' की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन (एमओसी) पर हस्‍ताक्षर की मंजूरी प्रदान कर दी. सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

10. पेट्रोल के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब, एक महीने बाद हुई वृद्धि

करीब एक महीने के अंतराल के बाद सरकारी कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि की, जिससे पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया. पेट्रोलियम ईंधन का खुदरा विपणन करने वाली सरकारी कंपनियों की एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमतें 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की दरें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details