दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - तृणमूल कांग्रेस ने किनारा किया

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Dec 7, 2020, 9:03 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- भारत बंद : कौन-कौन हैं शामिल और सेवाएं कितनी होंगी प्रभावित, जानें

मंगलवार को भारत बंद रखा गया है. किसान संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद को 10 ट्रेड यूनियन और 11 विपक्षी पार्टियां समर्थन कर रहीं हैं. व्यापारियों के संगठन कैट ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है. सामान्य सेवाएं कितनी प्रभावित होंगी, पढ़िए पूरी खबर.

2- भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा किया

रविवार को प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही मंत्री रणजीत चौटाला मंच पर संबोधन करने के लिए आए तो कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.

3- पीओके की बेटियों ने गलती से सरहद पार की, सेना ने तोहफे देकर वापस भेजा

भारत और पाकिस्तान की सेना का अंतर जानना हो तो यह खबर जरूर पढ़ें. पाकिस्तान की सेना गलती से उसके क्षेत्र में चले गए भारतीयों पर जुल्म करती है और जेलों में बंद कर देती है. वहीं भारतीय सेना ने इस निर्दोष होने का पता लगने पर पीओके की दो बेटियों को तोहफे देकर घर भेज दिया.

4- यूपी : कानपुर में कूड़े के ढेर में मिले चार नरमुंड, तंत्र-मंत्र की आशंका

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तंत्र-मंत्र के लिए मासूम बच्ची के अंग निकालने और उसका लीवर खाने की घटना के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. थाना पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी के सामने खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में पांच नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई.

5- छत्तीसगढ़ के सीएम ने मांगा राम मंदिर के चंदे का हिसाब, भाजपा बोली-आप कौन?

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस के राम मंदिर के चंदे का हिसाब मांगने पर बीजेपी बिफर पड़ी है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस कौन होती है, चंदे का हिसाब मांगने वाली.

6- कर्नाटक में 'लव जिहाद' के खिलाफ अगले सत्र में लाएंगे विधेयक : राजस्व मंत्री

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने लव जिहाद के खिलाफ विधेयक को लेकर कहा कि यह अगले सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि गोहत्या के खिलाफ विधेयक शत-प्रतिशत पेश किया जाएगा. पढ़ें विस्तार से...

7- बंगाल : भाजपा की रैली में कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प, एक की मौत

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने उत्तरकन्या अभिजन रैली आयोजित की. इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है.

8- किसान आंदोलन : शिवसेना ने मोदी सरकार को बताया देसी ईस्ट इंडिया कंपनी

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा है. शिवसेना ने कहा कि आज परिस्थिति बिगड़ती जा रही है, यह सरकार के ही कर्मों का फल है. इसके साथ ही शिवसेना ने केंद्र को देसी ईस्ट इंडिया कंपनी भी बताया.

9- 'कोरोना वैक्सीन की 1.6 अरब खुराक के साथ सबसे बड़ा खरीदार होगा भारत'

वैश्विक विशेषज्ञों के विश्लेषण के मुताबिक, भारत 1.6 अरब खुराक के साथ दुनिया में कोविड-19 टीके का सबसे बड़ा खरीदार होगा. हर देश अपनी आबादी को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए नयी रणनीति अपना रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

10- अंतरिक्ष परियोजना 'गगनयान' पर भी कोरोना की मार, हो सकती है देरी

गगनयान परियोजना का उद्देश्य पृथ्वी की निचली कक्षा में मानव को भेजने की क्षमता दिखाना है, जिसके तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजा जाएगा. इसरो ने इससे पहले पिछले महीने कहा था कि गगनयान मिशन के लिए जीएसएलवी एमके-तीन प्रक्षेपण वाहन को चिह्नित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details