दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - army chief nepal visit

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 25, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सेना प्रमुख का नेपाल दौरा महत्वपूर्ण कूटनीति, रिश्तों में आ सकती है गर्माहट

भारत-नेपाल में सदियों पुराने रोटी-बेटी के संबंध हैं. लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ गए हैं. इसी को कम करने के लिए और रिश्तों को फिर से जीवंत करने के लिए नई दिल्ली ने सेना प्रमुख को नेपाल भेजने का निर्णय लिया है.

2. चीन से मुकाबले के लिए सैन्य बल को मजबूत करने की जरूरत : भागवत

विजयादशमी के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ भारतीय सेना को अधिक सतर्क रहना होगा. इसके अलावा चीन का मुकाबला करने के लिए भारत को अपने सैन्य बल को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया से पहली बार चीन सहम और ठिठक गया है, उसकी गलतफहमी दूर हो गई.

3. दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत नाजुक, डॉक्टर चिंतित
कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक है. उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है. अभिनेता के कोमा में जाने की आशंका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

4. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- आइसोलेशन में करते रहेंगे काम

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद शक्तिकांत दास सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है.

5. लोकल हो रहा ग्लोबल, सादगी की पहचान खादी आज मैक्सिको में बनी ब्रांड

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में खादी को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि खादी की लोकप्रियता बढ़ रही है. दुनियाभर के लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

6. बिहार चुनाव : वोट मांगने पहुंचे मंत्री को आक्रोशित लोगों ने दौड़ाया

चुनाव के समय में लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे नेताओं से उनके कार्यकाल का जनता हिसाब मांग रही है. नेताओं की फजीहत भी हो रही है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार को शहर के अमर छतौनी में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

7. प्रदर्शनकारियों ने की पीडीपी कार्यालय में तिरंगा फहराने की कोशिश

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के झंडे वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. इसको लेकर जम्मू में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पीडीपी कार्यालय में झंडा फहराने के कोशिश की.

8. महाराष्ट्र सीएम बोले- हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाओ

महाराष्ट्र में वार्षिक दशहरा रैली का आयोजन किया गया. रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

9. कोरोना संकट : कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शकों की भीड़ कम

कोलकाता की दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण 263 साल पुराने पूजा पंडाल में लोगों की भीड़ बहुत कम है. पंडाल में एक बार में सिर्फ 25 लोगों को ही दर्शन के लिए अनुमति दी गई है.

10. विजयादशमी : चीन सीमा के पास रक्षा मंत्री ने की शस्त्र पूजा, कही यह बात

पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में भारतीय सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे. सिंह ने सिक्किम के सुकना वार मेमोरियल में शस्त्र पूजा की. साथ ही हमला राइफल का निरीक्षण किया. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details