दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - terrorist attack in pandach

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
9 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2020, 9:30 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:38 PM IST

1. चक्रवात अम्फान का रौद्र रूप : प. बंगाल के बशीरहाट में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, ओडिशा में एक समेत कुल चार मौतें

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं. पश्चिम बंगाल के ओडिशा में एक तीन महीने की बच्ची, जबकि बंगाल में दो लोगों के मरने की खबर है.

2. नेपाल के साथ सीमा विवाद : भारत ने कहा- उम्मीद है सकारात्मक माहौल बनेगा

नेपाल के साथ सीमा विवाद से जुड़े मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि हमें उम्मीद है कि नेपाली नेतृत्व लंबित सीमा मुद्दों को हल करने के लिए राजनयिक बातचीत की पहल करेगा और इसके लिए सकारात्मक माहौल भी बनाएगा.

3. जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद

जम्मू-कश्मीर में गंदरबाल इलाके के पंडाच में बीएसएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं.

4. अम्फान तूफान को लेकर अगले 24 घंटे अहम, बंगाल में तेज हवाएं और बारिश : मौसम विभाग

भारत में अम्फान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अम्फान के हालात लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी टीमों के पास पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तूफान के लिहाज से काफी अहम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान तूफान सुंदरवन के ऊपर से गुजर रहा है.

5.बॉर्डर पर खड़ी बसों को अनुमति नहीं देना ओछी राजनीति : पूर्व केंद्रीय मंत्री

पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस की ओर से श्रमिकों के लिए एकत्रित बसों को यूपी में जाने के लिए अनुमति नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि श्रमिक हमारे अन्नदाता और देश के निर्माणकर्ता हैं, इस मुद्दे पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए.

6. उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सभी घरेलू विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहकों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है . उन्होंने कहा कि यात्रियों से संबंधित सूचना अलग से दी जा रही है.

7. छत्तीसगढ़ : आक्रामक हाथी 'गणेश' को काबू में करेंगे 'तीरथराम' और 'दुर्योधन'

पिछ्ले दो सालों में कोरबा और धर्मजयगढ़ वनमंडलों में 18 लोगों को मौत की नींद सुलाकर दहशत का पर्याय बन चुके आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने के लिए वन विभाग ने 'दुर्योधन' और 'तीरथराम' को बुलाया है. ये दोनों बेकाबू हो चुके जंगली हाथियों को काबू में करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कुमकी हाथी हैं, जो कुदमुरा के जंगलों में गणेश की तलाश कर रहे हैं. अब इन्हीं की सहायता से वन अमला गणेश के गले में दोबारा रेडियो कॉलर आईडी बांधने के प्रयास में लगा हुआ है.

8. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

9. कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे गवाही

भारत की ओर से लिपुलेख तक सड़क बनाने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद के बीच नया नक्शा जारी किया है. इसमें नेपाल ने भारत के कालापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया है. चीन और नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल पूर्व में भी अपना दावा जताता रहा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल के तेवर उग्र हो गए हैं. कालापानी और लिपुलेख पर दावा जताते हुए नेपाल में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है.

10. कांग्रेस-बीजेपी की तकरार बढ़ी, अजय कुमार लल्लू को मिली अंतरिम जमानत

कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है. आगरा की जिला अदालत से अजय कुमार लल्लू को अंतरिम जमानत मिल गई है.

Last Updated : May 20, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details