पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के केरन और रामपुर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
6. भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में 85,975 लोग संक्रमित, तमिलनाडु में 1,515 नए पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के हिसाब से भारत दुनिया के शीर्ष देशों में पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है, जहां अब तक लगभग ढाई लाख पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. संक्रमण के कुल 2,46,628 मामलों में 1,19,293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 48.37 फीसदी है. इसके विपरीत 2.81 फीसदी की दर से अब तक कुल 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है.
7. जानिए, फिल्मी कैदियों से कितना अलग है आज का सश्रम कारावास
अंबिकापुर में केंद्रीय जेल के कैदियों ने सश्रम कारावास के जरिए लॉकडाउन की अवधि में लाखों रुपये कमाए हैं. कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिए इन कैदियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे इनका जीवन अब सुधरने लगा है.
8. सीमा विवाद : नेपाल बातचीत को इच्छुक, भारत से वर्चुअल मीटिंग को भी तैयार
हालिया सीमा विवाद पर नेपाल ने भारत से बातचीत की इच्छा जताई है. नेपाल ने कहा है कि वह विदेश सचिवों के बीच वर्चुअल मीटिंग को भी तैयार है.
9. दिल्ली : एनआईए की हिरासत में कश्मीरी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान देश में आतंकी हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी महिला की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला एनआईए हिरासत में थी.
10. डिजिटल असमानता से ऑनलाइन कक्षाओं की ओर रुख करना दु:स्वप्न जैसा
आभासी कक्षाओं से किताब रखकर परीक्षा देने तक, कोरोना वायरस महामारी भले ही कक्षा में होने वाली पढ़ाई को ऑनलाइन कराने के लिये बाध्य कर सकती है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेताया है कि देश में डिजिटल असमानता के कारण ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एक बुरे सपने जैसा साबित हो सकता है जिसमें डिजिटल साधन नहीं रखने वालों के इनसे वंचित होने का खतरा है.