दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - तमिलनाडु सरकार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Aug 26, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.नीट-जेईई में और देरी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं : आईआईटी दिल्ली के निदेशक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं में और देरी का ना केवल अकादमिक कैलेंडर पर बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों के कॅरियर पर भी गंभीर असर पड़ेगा.

2. नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीट और जेईई की परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का संकेत दिया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में यह बात कही है. इससे पहले सोनिया गांधी नीट जेईई परीक्षा और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति वास्तव में एक झटका है.

3. तमिलनाडु सरकार ने नीट 2020 में राज्य के छात्रों के लिए मांगी छूट

तमिलनाडु राज्य सरकार छात्रों को नीट परीक्षा से वंचित रख सकती है. राज्य सरकार ने तमिलनाडु के छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार से नीट 2020 में उन्हें वंचित रखने का अनुरोध किया है.

4. पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, देशभर में 1,059 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं.

5. जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई मेन और नीट परीक्षा के स्थगित करने की मांग की जा रही है. एनएसयूआई ने भी परीक्षा के आयोजन के खिलाफ आवाज उठाते हुए अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

6. राहुल गांधी ही कर सकते हैं कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व : बोरा

एपीसीसी अध्यक्ष ने हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की अपील की है. बोरा ने कहा कि मैंने पहले भी लिखा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.

7. असम विस चुनाव : क्षेत्रीय दल 'जागे', बीजेपी के लिए चुनौती

असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही है. सत्तारूण भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर राज्य में कई क्षेत्रीय दल उभरकर सामने आ रहे हैं.

8. जम्मू में मूसलाधार बारिश में बहा पुल का एक हिस्सा, देखें वीडियो

जम्मू में बुधवार को भारी बारिश हुई. बारिश के चलते सतवारी इलाके में एक पुल ढह गया है. यह पुल तकरीबन 15 साल पहले बना था.

9. महाराष्ट्र : पुणे में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण

कोरोना वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण बुधवार को पुणे के भारती अस्पताल में किया गया है. एस्ट्राजेनेको और पुणे के सीरम संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से यह वैक्सीन विकसित किया गया है. देश भर के 100 स्वयंसेवकों को इसके लिए चुना गया है. बाद मेx इस टीके के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा.

10. निर्यात तत्परता सूचकांक में गुजरात अव्वल, जानें अन्य राज्यों का हाल

नीति आयोग ने निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस सूची में गुजरात पहले नंबर पर है. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरा स्थान पर तमिलनाडु है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details