दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-7-pm
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 27, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अगस्त में सिप्ला ला रही 68 रुपये में कोरोना की दवा, मिली मंजूरी

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के लिए सिप्ला ने 68 रुपये में सिप्लेंजा टैबलेट लाने की घोषणा की है. डीसीजीआई से मिली मंजूरी के बाद यह दवा अगस्त में बाजार में आ जाएगी.

2. पीएम ने लॉन्च किए कोविड-19 टेस्टिंग लैब्स, तीन शहरों में तेज होगी जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 टेस्टिंग लैब लॉन्च किया है. शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इन लैब्स की शुरुआत के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की जांच की गति में तेजी आएगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना की रिकवरी रेट कई अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.

3. पांच राफेल विमानों की पहली खेप रवाना, 29 जुलाई को पहुंचेंगे देश

भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई को भारत को पांच राफेल विमानों की पहली खेप मिल जाएगी. पांचो राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

4. आंध्र प्रदेश : परिवार के सदस्यों ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों के शवों से पूरा मुर्दाघर भर गया है. हालात ऐसे है कि यहां नए शवों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है. इस स्थिति में दुग्गीराला में एक परिवार के सदस्यों ने पीपीई किट पहन कर मृतक का अंतिम संस्कार किया. पढ़ें पूरी खबर...

5. राजस्थान : कांग्रेस ने की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील

राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

6. पायलट यूनियनों ने की हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक की मांग, बोले- नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात

पायलट यूनियनों ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश रचने का यह जानबूझकर अनैतिक एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि युनियन के साथ तत्काल एक बैठक की जाए, जिससे की इस संकट को रोका जा सके.

7. मराठा आरक्षण को चुनौती : सुप्रीम कोर्ट में अब एक सितंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है. अब एक सितंबर को इस पर सुनवाई होगी. अदालत ने कहा कि 25 अगस्त को जांच की जाएगी कि क्या इस मामले को संविधान पीठ के पास भेजने की आवश्यकता है.

8. राम मंदिर भूमि पूजन में गोगोई को भी करें आमंत्रित : अधीर रंजन चौधरी

राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोगों में उल्लास है. कोरोना के चलते ज्यादा लोगों को वहां निमंत्रित करना मुश्किल है, लेकिन तब भी वहां उद्योगपति और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आएंगे. क्यों न वहां रंजन गोगोई को बुलाया जाए, क्योंकि राम मंदिर के निर्माण में उनकी भी अहम भूमिका है, जिस कारण उन्हें निमंत्रण देना जरूरी है.

9. राहुल का पीएम पर निशाना- चीन को लेकर सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी

चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज की चौथी क्लिप जारी की है. राहुल इसमें सीधे तौर पर पीएम पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. राहुल का कहना है कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी हैं.

10. वजन और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रहा है कोरोना

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. असंतुलित दिनचर्या के कारण उनमें कोलेस्ट्रॉल और चिड़चिड़ापन जैसी समस्या नजर आ रही है. इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताएं. वहीं उन्हें घर के गतिविधियों में शामिल करें, जिससे उनके साथ सामंजस्य बना रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details