दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - temple to reopen in maharastra

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Oct 13, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मंदिरों को न खोलने पर भड़कीं कंगना, कहा- महाराष्ट्र में गुंडा सरकार

महाराष्ट्र में बार और रेस्टोरेंट खुल चुके हैं लेकिन मंदिरों को बंद रखा गया है. इस विषय को लेकर सियासी घमासान के बीच कंगना रनौत ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है.

2. समकालीन नेताओं के उत्तराधिकारियों से जंग जीतने का नया फार्मूला

बिहार में 15 साल में विकास के मुद्दों पर सवालों को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सामने चुनौती खड़ी कर दी, तो उनके एक और बड़े समकालीन नेता दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने नीतीश की पूरी कार्य संस्कृति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. जानें नीतीश का समकालीन नेताओं के उत्तराधिकारियों से जंग जीतने का नया फार्मूला.

3. जानें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सी-प्लेन सेवा की कब होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सी-प्लेन सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर से होने जा रही है. पीएम खुद अहमदाबाद में साबरमती नदी से नर्मदा पर सरदार सरोवर बांध के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सीप्लेन से सफर कर सकते हैं.

4. जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. अपने हित को देखते हुए नेता टिकट नहीं मिलने से पार्टी से बगावत करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही बागी नेताओं पर सोमवार को बीजेपी ने कार्रवाई की तो आज जेडीयू ने 15 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

5. यूपी : हाथी पर योगाभ्यास करते समय गिरे योग गुरु रामदेव

उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगाभ्यास के दौरान गिर गए. बता दें कि, रविवार रात हरिद्वार से अचानक योग गुरु बाबा रामदेव महाराज गोकुल के रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. सोमवार की सुबह योग गुरु बाबा रामदेव आश्रम में हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे थे.

6. स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले साल की शुरुआत में हमें एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी. हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

7. मुंबई : मंदिर न खोलने पर भाजपा का प्रदर्शन, राज्यपाल की उद्धव को चिट्ठी

राज्य सरकार के खिलाफ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है. यहां भाजपा कार्यकर्ता राज्य में मंदिरों को खोले जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

8. सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन

भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.

9. उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब

यूपी के गोंडा जिले में तीन लड़कियों पर सोते वक्त तेजाब हमला हुआ, जिसके बाद तीनों बुरी तरह झुलस गईं.

10. कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दुर्गा पूजा आयोजन की हो रही आलोचना

कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं, बावजूद कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर के अंदर दुर्गा पूजा आयोजित करने की निर्णय लिया है, जिसकी आलोचना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details