दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पीएम का हैदराबाद दौरा

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Nov 26, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:28 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 28 नवंबर को पीएम का हैदराबाद दौरा, 'कोवैक्सीन' की लेंगे जानकारी

28 नवंबर को पीएम मोदी हैदराबाद का दौरा करेंगे. पीएम कोवैक्सीन की प्रगति के बारे में जानने के लिए हैदराबाद आएंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

2. सुखबीर सिंह ने किसानों पर हरियाणा सरकार की कार्रवाई को बताया पंजाब में 26/11

अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि आज पंजाब का 26/11 है. हम लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई उनके खिलाफ पानी के केनन का उपयोग करके नहीं रोकी जा सकती.

3. श्रीनगर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के परिमपोरा में सुरक्षाबलों की टीम पर एक आतंकवादी हमले में दो जवान शहीद हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिमपोरा इलाके के खुशीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की.

4. ओवैसी की पीएम मोदी को चुनौती, कहा- यहां जीत कर दिखाएं

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रचार करें और जीत हासिल कर खुद को साबित करें.

5. भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथी सबसे बड़ी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश बैठक और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. इसमें पीएम के इजरायली समकक्ष के साथ मंच साझा किया. कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

6. रिम्स में शिफ्ट हुए लालू , ललन पासवान ने दर्ज कराई एफआईआर

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. खराब स्वास्थ्य के कारण लालू यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच ललन पासवान ने लालू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

7. बेंगलुरु में पुलिस ने लुट के आरोपी पर फायरिंग कर गिरफ्तार किया

24 नवंबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी उस पर फायरिंग कर दी.

8. केरल बाढ़ : राहुल गांधी की ओर से भेजी गई राहत सामग्री बंद दुकान में मिली

राहुल गांधी का लोकसभा क्षेत्र नीलंबूर हालिया बाढ़ के दौरान सबसे बुरी हालत वाले इलाकों में से एक था. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इस इलाके में राहत सामग्री पहुंचाई गई थी, जिसे लाभार्थियों को दिए बिना ही एक खाली पड़ी दुकान में रख दिया गया था. अब इस राहत सामग्री में कीड़े पड़ चुके हैं.

9. विशाखापट्टनम : कोरोना के कारण रद्द हुआ नौसेना का सैन्य अभ्यास

विशाखापट्टनम तट पर हर वर्ष होने वाला नौसेना का सैन्य अभ्यास कोरोना की भेंट चढ़ गया है. बता दें कि यह सैन्य अभ्यास चार दिसंबर को आयोजित किया जाता था.

10. राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व सीएम तरूण गोगोई का अंतिम संस्कार

असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां बुधवार रात तक पूरी कर ली गई थीं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details