दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - missile nirbhay test fired

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Oct 12, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:29 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फारुक अब्दुल्ला के बयान पर भाजपा हमलावर, कहा- चीनी मानसिकता को सही ठहराया

फारुक अब्दुल्ला के 'चीन की मदद' बयान पर भाजपा ने कहा है कि फारुक अब्दुल्ला का जम्मू कश्मीर को लेकर दिया गया बयान देशद्रोही है. उन्होंने कहा कि फारुक अब्दुल्ला ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि फारुक अबदुल्ला ने 24 सितंबर को कहा था कि जम्मू कश्मीर के लोगों से यह पूछने पर कि क्या आप भारतीय हैं? तो लोग कहेंगे कि नहीं. बकौल संबित, 'फारुक अब्दुल्ला ने यह भी कहा था कि देश की संप्रभुता पर सवाल खड़े करना एक सांसद को शोभा नहीं देता.'

2.शक्तिशाली 'फाइव आइज' में पहुंचा भारत, टेक कंपनियों पर नकेल की तैयारी

वैश्विक साइबर सुरक्षा सहयोग और व्यक्तिगत गोपनीयता पर गहरे प्रभाव डालने वाली 'फाइव आइज' की एक महत्वपूर्ण बैठक में भारत और जापान ने हिस्सा लिया. इस बैठक में टेक कंपनियों वाट्सएप, गुगल, सिग्नल, टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आदि सहित एन्क्रिप्टेड संचारों को लेकर हुई. 1941 में स्थापित फाइव आइज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की जासूसी नेटवर्क का एक विशिष्ट क्लब है. राजनयिक, सुरक्षा, सैन्य और आर्थिक मसलों पर अन्य देशों के भीतर की सूचना को फाइव आइज आपस में साझा करते हैं.

3. कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, पीड़ित परिवार ने रखीं तीन मांगें

हाथरस में हुए कथित दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुंचा. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले पर सुनवाई हुई. पीड़ित परिवार ने अपनी तीन मांगें कोर्ट के सामने रखीं. सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, डीएम प्रवीण कुमार और तत्कालीन एसपी व कई अन्य अधिकारी हाईकोर्ट में मौजूद रहे. अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी.

4. रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि रामबाग मुठभेड़ में लश्कर के टॉप आतंकी को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि आतंकी की पहचान सैफ-उल-लाह के रूप में की गई है.

5. बिना फेस मास्क दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को प्रवेश न दें आयोजक : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में दुर्गा पूजा के आयोजन के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बिना मास्क के पूजा पंडाल आने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति न दी जाए.

6. डीआरडीओ ने रोका निर्भय मिसाइल का परिक्षण, आई तकनीकी खराबी

डीआरडीओ के परीक्षण के दौरान करीब 1000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके बाद परीक्षण को बीच में ही रोक दिया गया है.

7. देवेगौड़ा ने जेडीएस की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया

जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा है कि केरल में जेडीएस नेता सीके नानू के कृत्यों को पार्टी विरोधी पाया गया. इसलिए पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.

8. अगले 24 घंटों में कई राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में दवाब क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

9.जम्मू-कश्मीर : जंगल में लगी भीषण आग, सेना की मदद से बड़ा हादसा टला

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगलों में भीषण आग लगने की खबर के बाद सेना ने तत्काल कार्रवाई की. सेना की मदद से बड़े नुकसान को रोकने में मदद मिली.

10. अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा, दो विद्वानों को मिला सम्मान

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. पॉल आर मिलग्रम और रॉबर्ट बी विल्सन को अर्थशास्त्र के नोबेल पुस्कार से सम्मानित किया गया है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details