दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Aug 18, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंचेगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य मंत्रालय) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि भारत में तीन टीके विकसित किए जा रहे हैं और सभी अलग-अलग चरणों में हैं. उन्होंने कहा उनमें से एक टीका आज या कल तीसरे चरण में प्रवेश करेगी.

2. इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

आईएसकेपी मामले में आरोपी नेत्र रोग विशेषज्ञ अब्दुल रहमान को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल रहमान का संपर्क आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी जहांजैब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग के साथ बताया जाता है.

3. तनाव : भारत ने पाक सीमा पर तैनात किए तेजस

चीनी सेना से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय वायु सेना ने सीमा के पश्चिमी मोर्चे पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को तैनात किया है.

4. 'तकनीक और नवाचार को कृषि केंद्रित करने पर ध्यान दें संस्थान'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग (ARIIA2020) की घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थानों को तकनीक और नवाचारों को कृषि केंद्रित होना चाहिए.

5. मध्य प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को नहीं मिलेंगी नौकरियां : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है, सीएम ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ प्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी.

6. चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे एडीबी

भारत के चुनाव आयोग में सेवारत अशोक लवासा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. लवासा को फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. सितंबर में उन्हें पदभार संभालना है.

7. मॉरीशस : बचाव कार्यों में लगे भारत के 'ध्रुव' और 'चेतक'

मॉरीशस के पास फैले तेल को साफ करने के लिए भारत सरकार ने एचएएल हेलीकॉप्टर भेज कर मदद पहुंचाई है. एचएएल निर्मित हेलीकॉप्टरों ने अब तक 110 घंटे उड़ान भर कर 600 व्यक्तियों को बचाया है.

8. बड़ी खबर: ड्रीम 11 को चुना गया आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर

आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर चुना गया ड्रीम 11.

9. बिहार : नई गाइडलाइंस के साथ होंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की है. इस बैठक में चुनाव को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है.

10. जम्मू-कश्मीर : सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है. इस दौरान इलाके में तीन धमाके होने की भी सूचना मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details