दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 15, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली हाई कोर्ट ने एम्स नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पर रोक लगाई, ड्यूटी पर लौटने का निर्देश

एम्स का नर्स संघ अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया, जबकि एम्स के निदेशक ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है. उनकी मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना भी शामिल है.

2.गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री सफेद रण की यात्रा भी करेंगे और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

3. विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं तृणमूल कांग्रेस के 'बागी' शुभेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस के बागी शुभेंदु अधिकारी विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज हल्दिया में एक रैली कर शुभेंदु ने अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, यहां भी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले.

4. केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में आयोजित रैली में कहा कि केंद्र सरकार में हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए. साथ ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.

5. बाल संरक्षण केंद्रों में आनलाइन शिक्षा के साधन उपलब्ध कराएं राज्य : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि बाल संरक्षण केंद्रों के बच्चों को आनलाइन शिक्षा के लिए 2000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करें, ताकि वह कोरोना काल में शिक्षा से वंचित न हों.

6. प्रणब मुखर्जी के बेटे की मांग, रोका जाए 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' का प्रकाशन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुस्तक 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' बाजार में आने से पहले ही विवादों में घिरती दिख रही है. पुस्तक को लेकर मीडिया में बातों को 'प्रेरित' बताते हुए प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने लिखित सहमति के बिना इसका प्रकाशन न करने की मांग की है.

7. कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा, कांग्रेस MLC ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाया

कर्नाटक विधान परिषद में हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए सदन स्थगित कर दिया गया. बता दें कि गोरक्षा कानून पर चर्चा के दौरान कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा हो गया. इस बीच डिप्टी चेयरमैन को जबरन कुर्सी से खींचा गया.

8. महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य बनें रंजीत डिसले, विपक्ष के नेता ने की मांग

भारत में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'ग्लोबल टीचर प्राइज' जीतने वाले सोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह डिसले को मंगलवार को महाराष्ट्र विधान परिषद ने बधाई दी. विपक्ष के नेता दारेकर ने परिषद का सदस्य बनाए जाने की मांग की.

9. तटरक्षक पोत 'सुजीत' को गोवा में तटरक्षक बल में शामिल

भारतीय तटरक्षक बल में तटरक्षक पोत 'सुजीत' को शामिल किया गया है. 'सुजीत' को बल में गोवा में शामिल किया गया है. इसके बल में शामिल होने से बहुआयामी सामुद्रिक चुनौतियों से निपटने में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता में वृद्धि होगी.

10. किसान आंदोलन के बीच बहनों की 'दंगल', विनेश फोगाट ने बबीता को दी नसीहत

कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन पर कटाक्ष किया. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर और चचेरी बहनें बबीता फोगाट और विनेश फोगाट के बीच किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट वॉर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details