दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 16, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. अब्दुल्ला और मुफ्ती को भाजपा का जवाब, 'अनुच्छेद 370 कयामत तक वापस नहीं होगा'

गुपकार समूह के स्थानीय नेता राज्य में अनुच्छेद 370 और 35ए की वापसी की मांग कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि यह स्थानीय पार्टियां पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं. भाजपा ने कहा कि जितना विरोध करना है करें, लेकिन आर्टिकल 370 कयामत तक वापस नहीं होगा.

  1. बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के रूख को लेकर भड़की भाजपा ने उनके दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को वोट काटने वाली पार्टी बताया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में चिराग पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भाजपा ने केरल के सोना तस्करी मामले में भी सीएम पिनारई विजयन पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से जुड़े हैं. भाजपा ने सीएम वियजन से त्यागपत्र देने की मांग भी की है.

3. मथुरा : कृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में याचिका स्वीकृत

कृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर जिला जज कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं की याचिका स्वीकार ली गई है. कोर्ट में वादी पक्ष द्वारा दलील पेश होने के बाद प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किया जाएगा. अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. अवर कोर्ट की पत्रावली तलब होने के बाद डीजे कोर्ट में 40 मिनट तक दलील पेश की गई. अधिवक्ताओं ने मालिकाना हक को लेकर इसे पहली जीत बताई.

4. मुख्य आरोपी के बचाव में आए भाजपा विधायक, आठ में से पांच गिरफ्तार

यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वारदात के समय मौजूद एसडीएम, सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

5. ओडिशा : पत्थर की खदान में धमाका, तीन की मौत

ओडिशा में पत्थर की खदान में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

6. जम्मू-कश्मीर : लश्कर के ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद

अवंतीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है. इसके लिए पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए.

7. मनरेगा में फर्जीवाड़ा : जॉब कार्ड पर छपी दीपिका पादुकोण की फोटो

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया विकासखंड में मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिसमें पंचायत सचिव द्वारा फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मनरेगा जॉब कार्ड पर फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है.

8. बॉलीवुड में ड्रग मामले की मुंबई पुलिस करेगी जांच : गृहमंत्री देशमुख

बॉलीवुड में ड्रग और भाजपा कनेक्शन को लेकर कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अगर एनसीबी ड्रग कनेक्शन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो, अब मुंबई पुलिस इस मामले में जांच करेगी.

9. बिहार में एनडीए का रिपोर्ट कार्ड, 15 साल में नीतीश के काम सार्वजनिक

बिहार चुनाव के मद्देनजर NDA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों को साझा किया. इस दौरान बिहार NDA ने रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया. बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल सभा और रैली के माध्यम से 1200 सभाओं को संबोधित करेंगे.

10. पंजाब : शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या

शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की पंजाब के तरण तारण में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सिंह पर उस समय हमला किया जब वह भीखीविंड गांव में अपने घर से लगे दफ्तर में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details