दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिग बी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Aug 2, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है. शाह ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

2. तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव, बिहार में राबड़ी के 13 कर्मचारी भी संक्रमित

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को जांच को दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुरोहित में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं और वह एसिम्टॉमैटिक श्रेणी के संक्रमणा का शिका हैं. इसलिए, उन्हें घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई है.

3. बिग बी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के कोरोना संक्रमण मुक्त होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार उनके पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई. अभिषेक ने बताया कि अमिताभ हॉस्पिटल से डिस्टार्ज हो चुके हैं. उन्होंने प्रशंसकों की दुआओं और शुभकामनाओं के प्रति आभार भी प्रकट किया.

4. पांचवें दौर की सैन्य वार्ता के लिए इसलिए सहमत हुई चीनी सेना

भारत-चीन सेना के बीच कमांडर स्तर की पांचवें दौर की बातचीत के लिए पीएलए ने शनिवार देर शाम पुष्टि कर दी. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने भारतीय सेना के समकक्षों को फोनकर बातचीत के लिए सहमति जताई. पीएलए द्वारा बातचीत होने के पीछे दो मुख्य कारण हैं.

5. यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वे उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य भी हैं.

6. गौरवशाली इतिहास समेटे है सरयू तट पर बसा अयोध्या, स्वर्णिम होगा पांच अगस्त

अयोध्या एक धार्मिक नगरी, जिसका वेदों से लेकर पुराणों तक में जिक्र है. पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थिति इस रामनगरी को न जाने कितनों से नामों से पुकारा जाता है, लेकिन 5 अगस्त अयोध्या के गौरवाशाली इतिहास का एक स्वर्णिम दिन होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, तो पूरे विश्व की निगाह अयोध्या पर होगी.

7. महबूबा की हिरासत लोकतंत्र पर चोट, तत्काल हो रिहाई : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू -कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार गैरकानूनी रूप से राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लेती है, लोकतंत्र का नुकसान होता है.

8. भारत की 8 अरब डॉलर की योजना के लिए एआईआईबी कर रहा बातचीत

एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) केंद्र सरकार से 8 अरब डॉलर की स्वास्थ्य ढांचागत योजना के वित्त पोषण के लिए बातचीत कर रहा है. चीन की राजधानी बीजिंग स्थित इस बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्थान ने पूर्व में भारत को कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान के लिये 1.2 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की मंजूरी दे चुका है.

9. भारत को धर्मनिरपेक्षता की जरूरत नहीं : गोविंदाचार्य

पूर्व भाजपा नेता के.एन. गोविंदाचार्य ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत को धर्मनिरपेक्षता जैसी 'पश्चिमी' अवधारणाओं की आवश्यकता नहीं है. गोविंदाचार्य 1990 के दशक में भाजपा की राम मंदिर रणनीति के केंद्र में थे. हालांकि बाद में उन्होंने भगवा पार्टी के साथ नाता तोड़ लिया है.

10. शिक्षा नीति पर बोले निशंक, छात्रों को मिलेगा दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका

केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. हायर एजुकेशन में भी कई स्तरीय बदलाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details