दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @7AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देशभर में कोरोना संक्रमण

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @7AM
TOP 10 @7AM

By

Published : Jul 1, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ चीन और भारत के बीच तनाव जारी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया.

2. नेपाल : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओली से मांगा इस्तीफा

कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' सहित वरिष्ठ नेताओं ने ओली से इस्तीफा मांग लिया है. भ्रष्टाचार और अब कोविड-19 को लेकर नाकाम हो रही ओली सरकार से इस्तीफा मांगा गया है.

3. देवघर: बाबा धाम की युगों पुरानी परंपरा, इस साल नहीं लगेगा सावन मेला

देवघर के बाबा धाम में इस साल सावन मेला नहीं लगेगा. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक मनोकामना ज्योतिर्लिंग देवघर में है. यह एक मात्र ऐसा तीर्थ हैं जहां ज्योर्तिलिंग और शक्तिपीठ एक ही जगह है. यह पहला मौका होगा जब सावन में यहां मेला नहीं लगेगा.

4. उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान के समर्थकों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई नेता उनके निशाने पर थे. यही नहीं, उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर भी स्थापित किया था. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर वह हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

5. देशभर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी अहम खबरें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 18,522 लोग एक ही दिन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,66,840 तक पहुंच गई है, जबकि 418 लोगों की मौत के साथ मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 16,893 हो गया है.

6. पूर्वी लद्दाख के दुर्गम इलाकों में कैसे भारतीय सेना ने टैंकों को तैनात किया, जानें

हिमालय में स्थित पूर्वी लद्धाख का वह इलाका जहां की रातें बेहद सर्द होती हैं. वहां का वातावरण काफी कष्टकारी होता है. ऐसे में 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाले लम्बरिंग टैंक को इलाकों में तैनात करना आसान काम नहीं होता है.

7. टिक-टॉक का विकल्प है भारतीय एप चिंगारी, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए सरकार द्वारा 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक-टॉक भी शामिल है. इसके बाद टिक-टॉक का ही विकल्प भारतीय एप-चिंगारी को लोगों का प्यार मिलने लगा. इस एप को 30 लाख लोगों ने डॉउनलोड कर लिया है.

8. देसी एप डेवलपर्स ने कहा- चीनी एप बैन होने से भारत बनेगा डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर

भारत सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस फैसले को व्यापारियों के संगठन कैट और घरेलू सोशल मीडिया एप शेयरचैट सहित विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन मिला है. भारतीय एप डेवलपर्स का कहना है कि सरकार के इस कदम से भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा. इससे देश डिजिटल तरीके से भी आत्मनिर्भर बनेगा.

9. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.

10. विस्तारवादी चीन ने अब भूटान के साथ नया सीमा विवाद खड़ा किया

चीन ने जून के पहले सप्ताह में ग्लोबल एनवायरमेंट फैसिलिटी (जीईएफ) की 58वीं वर्चुअल (वीडियो कांफ्रेंस) बैठक में भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य (एसडब्ल्यूएस) की जमीन को विवादित बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details