हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजस्थान सरकार पर संकट कायम , विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी
राजस्थान में सियासी संकट के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और निर्दलियों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.
2. विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
3. अमेरिका : नौसेना के जहाज में लगी आग, 21 घायल
अमेरिकी नौसेना के यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड जहाज पर आग लगने से 21 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
4. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार, तमिलनाडु में 4,244 नए केस
मुंबई में आज 1,263 नए मामले पाए गए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई है, जिसमें से 64,872 ठीक हो चुके हैं, 22,556 सक्रिय मामले हैं. वहीं 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है.
5. अंडमान-निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप