दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7AM
TOP 10 @ 7AM

By

Published : Nov 16, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पिछले 24 घंटे में 31 हजार से अधिक नए कोरोना केस, 450 से अधिक मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. त्योहारों के सीजन में डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की बात कही है. इसके बावजूद कई जगहों पर शारीरिक दूरी और फेस मास्क जैसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 31,038 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

2- 'कांटों भरे ताज' को पहन नीतीश को बदलनी होगी बिहार की तस्वीर

बिहार की आगे की राजनीतिक पटकथा बहुत हद तक जनता ने विधानसभा चुनाव 2020 में लिख दिया है. नीतीश अगर जनता के अनुसार चले, तो बिहार के इतिहास के सर्वोच्च नेता बन जाएंगे अन्यथा गुमनामी में खो जाएंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

3- नीतीश 7.0 और 43 साल बेमिसाल

16 नवंबर का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. राज्यभवन में नीतीश कुमार 7वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री होने की शपथ लेंगे. 37वें सीएम के रूप में शपथ लेते ही नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

4- बिहार चुनाव के बाद दक्षिण भारत के इन राज्यों पर भाजपा की नजर

तीनों राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक वोट बैंक ऐसा भी है, जो मोदी के साथ मजबूती से जुड़ गया है. दरअसल, द्रमुक तमिलनाडु में हिंदी थोपने के मुद्दे पर आंदोलन कर रही है. अब ऐसे दलों की परेशानी अप्रवासी बिहारी और उत्तर प्रदेश के लोग हैं, जो बीजेपी के मजबूत पक्ष है.

5- नीतीश कुमार आज सातवीं बार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ

बिहार में एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था.

6- राज्यपाल फागू चौहान आज नीतीश को दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ

बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो चुका है. राज्यपाल फागू चौहान आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके मुताबिक बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

7- हार पर आरजेडी नेता ने कहा- चुनाव के वक्त पिकनिक मना रहे थे राहुल गांधी

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं कीं. चुनाव में समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे.

8- आतंकवाद पर पाक के आरोपों को भारत ने मनगढ़ंत बताकर किया खारिज

भारत पर आतंकवाद फैलाने का इल्जाम लगाने वाले पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय ने करार जवाब दिया है. पुलवामा से लेकर ओसामा तक की याद दिलाते हुए उसके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

9- यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में दिवाली के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी के साथ बीते 24 घंटे में रविवार को भारत में कोरोना के 41,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 447 से अधिक मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,14,579 हो गया है और वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा 1,29,635 पहुंच गया है.

10- सुशील मोदी का छलका दर्द, कहा- कोई नहीं छीन सकता कार्यकर्ता का पद

नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अटकलों का दौर जारी है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा और संघ परिवार से बहुत कुछ मिला है और एक कार्यकर्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details