बिहार में एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था.
6- राज्यपाल फागू चौहान आज नीतीश को दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ
बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो चुका है. राज्यपाल फागू चौहान आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके मुताबिक बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
7- हार पर आरजेडी नेता ने कहा- चुनाव के वक्त पिकनिक मना रहे थे राहुल गांधी
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं कीं. चुनाव में समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे.
8- आतंकवाद पर पाक के आरोपों को भारत ने मनगढ़ंत बताकर किया खारिज
भारत पर आतंकवाद फैलाने का इल्जाम लगाने वाले पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय ने करार जवाब दिया है. पुलवामा से लेकर ओसामा तक की याद दिलाते हुए उसके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
9- यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
देश में दिवाली के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी के साथ बीते 24 घंटे में रविवार को भारत में कोरोना के 41,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 447 से अधिक मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,14,579 हो गया है और वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा 1,29,635 पहुंच गया है.
10- सुशील मोदी का छलका दर्द, कहा- कोई नहीं छीन सकता कार्यकर्ता का पद
नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अटकलों का दौर जारी है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा और संघ परिवार से बहुत कुछ मिला है और एक कार्यकर्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.