दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - nisarga in maharashtra

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 am
7 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 3, 2020, 7:00 AM IST

1. उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तट से आज टकराएगा निसर्ग तूफान

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरेगा इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 10 टीमें तैनात कर दी गई हैं.

2. चक्रवाती तूफान निसर्ग : पीएम मोदी ने राज्यों को दिया मदद का आश्वासन

महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीव और दादर और नागर हवेली पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक को मदद का आश्वासन दिया है.

3. केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत

केरल की साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हथनी मानव क्रूरता का उस वक्त शिकार हो गई, जब अपनी भुख मिटाने के लिए उसने अनानास खाने की कोशिश की. यह अनानास पटाखों से भरा हुआ था और जैसे ही हथनी ने उसे खाने के लिए मुंह लगाया तो वह फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

4. भाजपा ने तीन राज्यों के अध्यक्ष बदले, आदेश गुप्ता को दिल्ली की कमान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए देश के तीन राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. भाजपा ने दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों को बदला है.

5.देश में कोरोना रिकवरी रेट 48.07%, मृतक दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है देश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मृतक दर में भी कमी आई है. देश में अब तक 95,527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं आईसीएमआर बताया कि हर दिन लगभग 1.20 लाख नमूनों के परीक्षण किए जा रहे हैं.

6. हरिद्वार: प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज

शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का हरिद्वार कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. साथ ही वकील डॉ. एपी सिंह ने प्रणव पांड्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता के बड़े भाई और सगे ताऊ को किडनैप किया गया है.

7. मध्य प्रदेश से वर्धमान रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन , 1,600 श्रमिकों की घर वापसी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी क्रम में प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन इंदौर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के लिए रवाना हुई.

8. आईआईटी रुड़की ने बनाया नैनो-कोटिंग सिस्टम, दोबारा इस्तेमाल हो सकेगी पीपीई किट

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आईआईटी रुड़की ने एक नैनो-कोटिंग सिस्टम विकसित किया है. इस कोटिंग के जरिए फेस मास्क और पीपीई किट का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा.

9. मोंटेफोर व आइंस्टीन कॉलेज ने कोविड-19 उपचार परीक्षण के अगले चरण की शुरुआत की

मोंटेफोर मल्टीसेंटर ट्रायल में शामिल होने वाला पहला स्थान न्यूयॉर्क था, जिसने एक व्यापक स्तर पर एंटी-वायरल दवा रेमडेसिविर का मूल्यांकन किया गया. अब मोंटेफोर हेल्थ सिस्टम और अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने कोविड-19 उपचार परीक्षण (एसीटीटी) के अगले चरण की शुरुआत कर दी है.

10. जेसिका लाल का हत्यारा मनु शर्मा जेल से होगा रिहा

राजधानी के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा की रिहाई को मंजूरी देदी है. मनु शर्मा को 1999 के बहुचर्चित जेसिका लाल हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details