दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - encounter in jammu kashmir

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 AM
top 10 news at 7 AM

By

Published : Sep 15, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 7:47 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बढ़ती नजदीकियां : भारतीय युद्धपोत में यूएस नेवी ने भरा ईंधन

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार को अरब सागर में अमेरिकी फ्यूल टैंक से मदद मिली है. आईएनएस तलवार में ईंधन भरने के लिए अमेरिकी टैंकर का प्रयोग किया गया. इसे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियां के तौर पर देखा जा रहा है.

2.भारत चीन गतिरोध पर संसद में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ

संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार प्रश्नकाल न कराने को लेकर निशाने पर है. विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी, देश में आर्थिक संकट और रक्षा के मोर्चे पर लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन टकराव मुद्दे पर संसद में बयान दे सकते हैं.

3.15 सितंबर : भारत में राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन की हुई थी शुरुआत

भारत में 1959 में 15 सितंबर को सरकारी प्रसारक के तौर पर दूरदर्शन की स्थापना हुई. छोटे से पर्दे पर चलती बोलती तस्वीरें दिखाने वाला बिजली से चलने वाला यह डिब्बा लोगों के लिए कौतूहल का विषय था. जिसके घर में टेलीविजन होता था, लोग दूर-दूर से उसे देखने आते थे. छत पर लगा टेलीविजन का एंटीना मानो प्रतिष्ठा का प्रतीक हुआ करता था और देश की कला व संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम इस सरकारी प्रसारण सेवा का अभिन्न अंग थे.

4. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने पुलवामा जिले के मार्वल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी है.

5. पीएम ने हरिवंश नारायण को दी बधाई, मनोज झा बोले- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल...

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह मामला कभी भी दो व्यक्तिओं का नहीं होना चाहिए. उन्होने हरिवंश और सदन के नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अमहद फराज कहते हैं कि 'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें.'

6. चीनी वैज्ञानिक का दावा, वुहान की लैब में बना था कोरोना वायरस

ब्रिटिश टॉक शो लूज वुमन में चीनी वायरोलॉजिस्ट डॉ. ली मेंग यान ने कहा कि कोरोना वुहान में चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित प्रयोगशाला से फैला. उनके पास अपने दावों को साबित करने के लिए सुबूत भी हैं. डब्ल्यूएचओ और मेरे पर्यवेक्षक ने जांच रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

7. देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने की दर 78 प्रतिशत तक पहुंच गई है. विश्व में कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. भारत कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है.

8. कांग्रेस नेता बोले- पीओके से मुंबई की तुलना करना ईशनिंदा जैसा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव आशीष दुआ ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई महाराष्ट्र और समूचे भारत का गौरव है. यह ऐसा शहर है, जिसने बिना किसी भेदभाव के लाखों लोगों के सपनों को साकार किया है. पीओके से तुलना कर इसे बदनाम करना ईशनिंदा की तरह है.

9. भारत में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करेंगी केंद्र सरकार की यह योजनाएं

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा आयोजित वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के परिणामों के अनुसार अनुमानित 15 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर बढ़ गई है. सर्वेक्षण के अनुसार, अनुमानित बेरोजगारी दर श्रमिकों की आबादी का अनुपात क्रमशः 5.8% और 35.3% था. देश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की है.

10. ड्रग मामले में अभिनेत्री रागिनी को झटका, भेजी गई जेल

सैंडलवूड ड्रग केस में कोर्ट ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में और संजना गलरानी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे दोनों को बड़ा झटका लगा है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details