दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - india china conflict

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Sep 16, 2020, 6:59 AM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पिछले 24 घंटे में 87 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस, 9.96 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1200 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इनमें से 39.39 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

2. कोविड-19 टीका : फेज 2 और 3 के परीक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दी है.

3. सार्वजनिक रुख और राष्ट्र निर्माण, राजनीति के दो अविभाज्य अंग

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मानसून सत्र के दूसरे दिन अपने देशभक्तिपूर्ण भावनात्मक भाषण से भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में जानकारी दी.

4. पाक के गलत नक्शा पेश करने पर अजीत डोभाल ने छोड़ी एससीओ की बैठक

रूस द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक मानचित्र पेश किया. इसके चलते भारतीय पक्ष ने विरोधस्वरूप बैठक को छोड़ दिया.

5. अरुणाचल से लगी सीमा पर चीन की बढ़ी हलचल, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

भारतीय एजेंसियां अन्य क्षेत्रों विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में लगातार नजर बनाए हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश के विपरीत गहराई वाले क्षेत्रों में चीनी सैनिकों द्वारा निर्मित सड़कों का उपयोग करते हुए देखा गया है.

6. जम्मू-कश्मीर : छह महीने में मारे गए 138 आतंकी

सरकार आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने पिछले छह महीने में मारे गए आतंकवादियों का आंकड़ा जारी किया है. पिछले छह महीने में 138 आतंकी मारे गए हैं.

7. प्लाज्मा थेरेपी बीमारी को फैलने से नहीं रोक सकता : डॉ. भार्गव

प्लाज्मा थेरेपी पर आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि यह मृत्यु दर को कम करने और बीमारी को फैलने से रोकने में मदद नहीं करता है. लेकिन हम मानते हैं कि और अधिक अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है.

8. कृषि क्षेत्र में लाए गए बिलों से किसानों को होगा फायदा : एमजे खान

आईसीएफए के अध्यक्ष एमजे खान मानते हैं कि कृषि क्षेत्र में कई विकल्प खुलेंगे और निवेश बढ़ेगा. सप्लाई चेन की प्रणाली बेहतर होगी. साथ ही सरकार हो यह भी देखना होगा कि जब बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां आएंगी तो उन्हें किस तरह से नियंत्रित रखा जाता है.

9. जम्मू-कश्मीर में कोई नेता नजरबंद नहीं : रेड्डी

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक नेता केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नजरबंद नहीं है. रेड्डी ने कहा कि परिवर्तनों से दोनों संघ शासित प्रदेशों में सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है.

10. भारत और अमेरिका के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पर चर्चा

साल में दो बार आयोजित होने वाली रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (DTTI) वर्चुअल बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. हालांकि इस बार बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details