6. उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र
कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है और जम्मू कश्मीर सरकार के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया है.
7. योगी सरकार नुक्ताचीनी करना बंद करे, सभी बसें खड़ी हैं बॉर्डर पर : पायलट
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बस पॉलिटिक्स के बीच यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जान बूझकर अनुमति नहीं दे रही है.
8. मुंबई : बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
9. कोरोना राहत पैकेज महज धोखा, विपक्ष को जुटाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे : येचुरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उपजे गंभीर आर्थिक संकट से निबटने के क्रम में बीते दिनों 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने धोखा करार दिया है. सीपीएम नेता ने सभी वामपंथी पार्टियों को एकजुट करने की बात की है और यह भी कहा है कि वह अन्य विपक्षी पार्टियों को भी एकजुट कर सरकार पर दबाव बनाएंगे.
10. कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रम अधिकार कानून में दी गई ढील
पिछले सप्ताह कई राज्यों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थतंत्र पर हुए प्रभाव से उबरने के प्रयास के तौर पर श्रम अधिकार कानूनों में कई तब्दीलियां की हैं. मध्य प्रदेश ने पहल कर श्रम कानूनों में कई छूट देने की घोषणा की ताकि मरणासन्न उद्योगों में जान फूंकी जा सके. उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल ने भी उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ओडिशा, गोवा और कर्नाटक सरकारें भी श्रम कानून में छूट देने पर सोच रही हैं.