दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना महामारी

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 am
7 बजे की बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2020, 7:08 AM IST

Updated : May 21, 2020, 10:04 AM IST

1. महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.

2. एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन नान एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होगी. यह घोषणा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई है.

3. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

4. प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

5. अमेरिका से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द आएगी भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी. अब जल्द ही 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप भारत आ जाएगी.

6. उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है और जम्मू कश्मीर सरकार के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया है.

7. योगी सरकार नुक्ताचीनी करना बंद करे, सभी बसें खड़ी हैं बॉर्डर पर : पायलट

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बस पॉलिटिक्स के बीच यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जान बूझकर अनुमति नहीं दे रही है.

8. मुंबई : बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

9. कोरोना राहत पैकेज महज धोखा, विपक्ष को जुटाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे : येचुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उपजे गंभीर आर्थिक संकट से निबटने के क्रम में बीते दिनों 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने धोखा करार दिया है. सीपीएम नेता ने सभी वामपंथी पार्टियों को एकजुट करने की बात की है और यह भी कहा है कि वह अन्य विपक्षी पार्टियों को भी एकजुट कर सरकार पर दबाव बनाएंगे.

10. कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रम अधिकार कानून में दी गई ढील

पिछले सप्ताह कई राज्यों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थतंत्र पर हुए प्रभाव से उबरने के प्रयास के तौर पर श्रम अधिकार कानूनों में कई तब्दीलियां की हैं. मध्य प्रदेश ने पहल कर श्रम कानूनों में कई छूट देने की घोषणा की ताकि मरणासन्न उद्योगों में जान फूंकी जा सके. उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल ने भी उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ओडिशा, गोवा और कर्नाटक सरकारें भी श्रम कानून में छूट देने पर सोच रही हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details