1. कोरोना: प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का वीडियो आज जारी किया जाएगा.
2.केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़
अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.
3.पाकिस्तान विमान हादसे में 98 लोगों की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे. इस घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है. हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ.
4. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक, श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा
कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट पर आज विपक्ष की अहम बैठक हुई. सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की इस बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में श्रमिकों के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई.
5.देश में कोरोना से 3,583 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख के पार
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है.