हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना : अमित शाह की उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.
2. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. केंद्र सरकार इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए तमाम सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. वहीं राज्य सरकारें भी इस महामारी से निबटने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. देश में तीन लाख से अधिक संक्रमित हैं. वहीं नौ हजार से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है.
3. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
4. नेपाली संसद से विवादित नक्शे को मिली मंजूरी, संविधान संशोधन विधेयक पारित
नेपाल की संसद ने शनिवार को देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने के लिये संविधान में बदलाव से जुड़े एक विधेयक पर सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी. संशोधित नक्शे में भारत की सीमा से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा इलाकों पर दावा किया गया है. भारत इन तीन इलाकों को अपना बताता रहा है.
5. नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते