दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Jun 14, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना : अमित शाह की उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.

2. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. केंद्र सरकार इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए तमाम सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. वहीं राज्य सरकारें भी इस महामारी से निबटने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. देश में तीन लाख से अधिक संक्रमित हैं. वहीं नौ हजार से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है.

3. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए.

4. नेपाली संसद से विवादित नक्शे को मिली मंजूरी, संविधान संशोधन विधेयक पारित

नेपाल की संसद ने शनिवार को देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने के लिये संविधान में बदलाव से जुड़े एक विधेयक पर सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी. संशोधित नक्शे में भारत की सीमा से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा इलाकों पर दावा किया गया है. भारत इन तीन इलाकों को अपना बताता रहा है.

5. नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते

भारत ने शनिवार को नेपाल द्वारा नये मानचित्र में बदलाव करने और कुछ भारतीय क्षेत्र को शामिल करने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन द्वारा पारित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कृत्रिम विस्तार साक्ष्य व ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है और यह मान्य नहीं है.

6. चीनी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से मजबूत रिश्ते : आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि वार्ताओं के कई दौर के बाद चीन व भारत की सेनाओं के बीच तनाव काफी कम हो गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चीन के साथ ही भारत की सीमाएं पूरी तरह नियंत्रित हैं. जनरल ने नेपाल को लेकर भी कहा कि उसके साथ भारत के संबंध बहुत मजबूत हैं.

7. सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना जांच फिर से शुरू करने की अनुमति मिली

दिल्ली सरकार ने शनिवार को सर गंगाराम अस्पताल को कोरोना की जांच फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है.

8. कोरोना और स्पेनिश फ्लू पर शोध को लेकर यूजीसी ने जारी किए निर्देश

कोरोना और 1918 में आई महामारी पर शोध को लेकर यूजीसी ने निर्देश जारी किए हैं. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय और उससे जुड़े हर एक कॉलेज को गांव का रुख करने के आदेश दिए हैं.

9. बंगाल के राज्यपाल भाजपा के प्रवक्ता हैं: तृणमूल

तृणमूल के प्रवक्ता और राज्यसभा में पार्टी के नेता ओ ब्रायन ने सवाल खड़ा किया कि राज्यपाल क्यों कोरोना वायरस मुद्दे पर राज्य को निशाना बना रहे हैं. उन पर 'भाजपा के प्रवक्ता' होने का आरोप लगाया है.

10. उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के सात जिला अदालत परिसरों में वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा स्थापित की

वकीलों और वादियों को अपने मामले के संबंध में शीर्ष अदालत के समक्ष सुगमता से पेश होने के लिए सुविधा मुहैया कराते हुए उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सात जिला अदालत परिसरों में वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा स्थापित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details