दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - संसद का मानसून सत्र

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 14, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, कोरोना के मद्देनजर विशेष एहतियात

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक पूरे सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी. दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी होगी.

2. भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,754 तक पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

3. दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू का पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के सिलसिले में की है. इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में सीताराम येचुरी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव व कई अन्य हस्तियों के नाम का जिक्र हुआ है. यह पूरक आरोप पत्र शनिवार को सार्वजनिक रूप से सामने आया.

4. भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'

भारत चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसकी शुरुआत दोनों देशों के सैनिकों के बीच आक्रामक झड़प से हुई. चीन के इसी आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर अपने भविष्य को जोखिम में डाल दिया है.

5. सेना की नई रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मिल रही मदद

सेना ने आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में संपर्क का पता लगाने की एक नई रणनीति अपनाई है. सेना की इस रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मदद मिल रही है.

6. यूपी में एसएसएफ का गठन, बिना वारंट होगी गिरफ्तारी और तलाशी

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. एसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा.

7. मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे.

8. आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहा पाक : जम्मू-कश्मीर डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलार गांव में 170 मीटर की सुरंग का पता लगा है.इस सुरंग की गहराई 20-25 फुट है और यह पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई थी. यह चनयारी में 2013-14 में पता लगाई गई सुरंग की तरह ही है.

9. एहतियात के साथ नीट परीक्षा देने पहुंचे लगभग 90 प्रतिशत छात्र

देशभर में रविवार दोपहर दो बजे से नीट परीक्षा ली गई. जेईई की ही भांति नीट परीक्षाओं के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे अधिक ध्यान रखा गया. दिल्ली में 111 केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं पूरे देश भर में 3862 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई.

10. बंगाल विधानसभा चुनाव : अधीर रंजन बोले- लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से पलटेगी बाजी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लेफ्ट पार्टियों-कांग्रेस का गठजोड़ बंगाल की राजनीति में बाजी पलटने वाला साबित हो सकता है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों से अलग. मैं 2021 के विधानसभा चुनावों को टीएमसी और भाजपा के लिए आसान नहीं होने दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details