हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती हुए
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
2. दिल्ली दंगा : येचुरी, योगेंद्र यादव और जयती घोष सह-षड्यंत्रकर्ता के आरोपी
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों के मामले में साजिश रचने के मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और फिल्म निर्माता राहुल रॉय को दंगों की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है.
3. सोनिया गांधी इलाज के लिए राहुल के साथ विदेश रवाना
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. साथ में उनके बेटे राहुल गांधी भी गए हैं.
4.यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. देश में कोविड-19 के 97,570 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 46,59,984 हैं. भारत में सामने आए यह मामले अमेरिका में एक दिन में आने वाले मामलों से दोगुना से भी अधिक है. पिछले 24 घंटों में यहां 1,201 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 77,472 हो गई है.
5. कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक