दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 13, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:31 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती हुए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

2. दिल्ली दंगा : येचुरी, योगेंद्र यादव और जयती घोष सह-षड्यंत्रकर्ता के आरोपी

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों के मामले में साजिश रचने के मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और फिल्म निर्माता राहुल रॉय को दंगों की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है.

3. सोनिया गांधी इलाज के लिए राहुल के साथ विदेश रवाना

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. साथ में उनके बेटे राहुल गांधी भी गए हैं.

4.यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. देश में कोविड-19 के 97,570 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 46,59,984 हैं. भारत में सामने आए यह मामले अमेरिका में एक दिन में आने वाले मामलों से दोगुना से भी अधिक है. पिछले 24 घंटों में यहां 1,201 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 77,472 हो गई है.

5. कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक द्वारा 'कोवैक्सीन' के लिए जानवरों पर किया गया ट्रायल सफल हो गया है. कोवैक्सीन ने बंदरों में वायरस के प्रति एंटीबॉडीज विकसित किए हैं. इस बात की जानकारी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दी है.

6.सीरम परीक्षण के लिए डीसीजीआई की अनुमति का इंतजार

एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वायरस के ट्रायल के लिए परीक्षण करने की अनुमति मिलने के बाद डीसीजीआई ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जैसे ही हमें भारत में परीक्षण को फिर से शुरू करने की अनुमति देगा, हम परीक्षण फिर से शुरू करेंगे.

7.प.बंगाल पुलिस को इस्तीफा देकर सब्जी बेचनी चाहिए : घोष

मेदिनीपुर से सांसद घोष ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बजाय इस्तीफा देकर सब्जी बेचना चाहिए और निष्ठापूर्वक जीवन यापन करना चाहिए.

8.इंतजार की घड़ियां खत्म, राजनीतिक समाधान का समय नजदीक : नगा समूह

नगा शांति समझौते के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त पक्षकार और नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) के बीच बैठक हुई है. बैठक के बाद एनएनपीजी ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं और केंद्र ऐसा समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है.

9. नीट परीक्षा से पहले तमिलनाडु में तीन परीक्षार्थियों ने की आत्महत्या

नीट की परीक्षा से ठीक एक दिन पहले तमिलनाडु में तीन परीक्षार्थियों ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दुखद हैं और छात्र 'भविष्य का आधार हैं.'

10.तमिलनाडु विधानसभा में गुटखा लाने पर द्रमुक नेताओं को नोटिस

तमिलनाडु में 2013 से गुटखे पर प्रतिबंध है और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिबंधित वस्तुओं को सदन में लाने पर विशेषाधिकार नोटिस जारी किया था. यह नोटिस तीन दिन पहले दोबारा जारी किया गया और 14 सितंबर तक जवाब मांगा गया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details