दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीओए ने जारी किया एडमिट कार्ड

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Aug 25, 2020, 4:02 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पुलवामा हमला : एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर की गई है.

2.प्रशांत भूषण अवमानना केस में सजा पर फैसला सुरक्षित

शीर्ष अदालत की अवमानना के मामले में प्रशांत भूषण की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. भूषण के खिलाफ एक अन्य केस वर्ष 2009 का है. यह भी अदालत की अवमानना का मामला है. इस मामले में चल रही सुनवाई फिलहाल टल गई है. सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब मामले की सुनवाई करेगी.

3.महाराष्ट्र : इमारत गिरने के 20 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला बच्चा, चार की मौत

महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना महाड तहसील में हुई है. इमारत के मलबे में 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

4.भारत के प्रति चीन की कथनी और करनी में अंतर : पूर्व राजदूत

ग्लोबल टाइम्स के लेख का हवाला देते हुए जिसमें कहा गया है कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है. चीन में भारत के पूर्व राजदूत गौतम बंबावाले ने कहा कि बीजिंग के काम करने का तरीका उसके शब्दों से मेल नहीं खाता है.

5.झारखंड पुलिस ने खूंटी में सात नक्सलियों को किया गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले नक्सली जीतराय मुंडा समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

6. LIVE : 24 घंटे में कोरोना के 60,975 मामले मिले, परीक्षण हुआ तेज

ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने छह सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में नेपाल के रहने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7.एनएटीए 2020 : सीओए ने जारी किया एडमिट कार्ड

सीओए ने एनएटीए 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये है. उम्मीदवार एनएटीए 2020 हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट nata.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

8. गुजरात में कई क्षेत्रों में वर्षा, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन के कारण हहाकार मचा हुआ है. गुजरात में सोमवार को भारी बारिश से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि विशेष तौर पर सौराष्ट्र सहित राज्य के कई हिस्सों भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.

9.पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक है. इंटरपोल ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

10.भारतीय सैटेलाइट एस्ट्रोसैट ने अंतरिक्ष में की तीव्र अल्ट्रावायलेट किरणों की खोज

पुणे स्थित इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफीजिक्स के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक वैश्विक टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत की पहली मल्टी वेवलेंथ सैटेलाइट एस्ट्रोसैट ने आकाशगंगा से निकलने वाली तीव्र अल्ट्रावायलेट किरणों का पता लगाया है. यह आकाशगंगा धरती से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details