दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कर्नल समेत तीन जवान शहीद

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Nov 8, 2020, 3:58 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- जम्मू-कश्मीर : कर्नल समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सीमा पर संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें दो आतंकी मारा गया है. इस दौरान कर्नल रैंक के एक अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए.

2- सेना प्रमुख ने पाक को सबक सिखाने वाले रिटायर्ड फौजी दिल बहादुर को दिए ₹5 लाख

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल नवरणे ने नेपाल यात्रा के दौरान 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के नायक 70 वर्षीय लांस हवलदार (सेवानिवृत्त) दिल बहादुर छेत्री को पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की. छेत्री 21 अगस्त, 1968 को भारतीय सेना में शामिल हुए थे. पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में उनकी बटालियन बांग्लादेश में सिलहट की ओर थी. राइफलमैन छेत्री अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की पहवाह किए बिना आठ दुश्मन सैनिकों को मार डाला और एमएमजी चौकी पर कब्जा कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

3- रो-पैक्स नौका सेवा की शुरुआत, पीएम बोले- समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा तेज काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारंभ कर रो पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई. यह जलमार्गों के उपयोग और उन्हें देश के आर्थिक विकास के साथ एकीकृत करने के प्रधानमंत्री के विजन की दिशा में एक अहम कदम है.

4- मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, बोलीं- उनकी वजह से मैं यहां हूं

भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी. जीत के बाद उन्होंने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं पहली महिला उप राष्ट्रपति बनूंगी, लेकिन मैं अंतिम नहीं हूं. यह तो शुरुआत है. इस मौके पर उन्होंने अपनी मां को याद किया और कहा कि आज मैं उनकी वजह से यहां पर हूं, लेकिन तब किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था.

5- विशेष : नरम रूख अपनाएंगे बाइडेन, भारत पर नहीं पड़ेगा कोई असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब यह साफ हो चुका है कि जो बाइडेन ही अगले राष्ट्रपति होंगे. निश्चित तौर पर बाइडेन की नीति ट्रंप की तरह नहीं होगी. वह कई मामलों में नरम रूख अपनाएंगे. भारत के साथ रिश्तों पर भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. इस मुद्दे पर अमेरिका में पूर्व राजदूत रह चुकीं मीरा शंकर से बातचीत की है हमारे वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी ने.

6- नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?

आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर.

7- प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं

वरिष्ठ राजनेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत की राजनीति में भाजपा को प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. वयोवृद्ध आडवाणी आज 93 वर्ष के हो गए. पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं.

8- सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, बचाव का सिर्फ एक तरीका

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में वरिष्ठ स्वास्थ्य और पर्यावरण विशेषज्ञ का कहना है कि सरकार को प्रदूषण और कोरोना से लड़ने की विशेष रणनीति बनाने की जरूरत है, क्योंकि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है.

9- दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण का स्तर, 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. अधिकरियों के अनुसार ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि किसान परली जला रहे हैं और इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है.

10-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए शानदार जीत के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details