दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jan 12, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कृषि कानूनों को लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, चार सदस्यीय कमेटी का गठन

उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. साथ ही किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद किसान यूनियनों में से एक की ओर से पेश हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग, महिला या बच्चे विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे.

2. किसान आंदोलन में प्रतिबंधित संगठनों की भूमिका पर केंद्र दे हलफनामा : सुप्रीम कोर्ट

कृषि कानून विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगाई है. साथ ही किसानों से बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. शीर्ष अदालत ने आंदोलन में प्रतिबंधित संगठनों की भूमिका को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इस संबंध में हलफनामा दाखिल करे.

3. पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना : जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. हमारे पास आतंक के प्रति शून्य-सहिष्णुता है. हम एक समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

4. सीरम के सीईओ बोले, हमारी मुख्य चुनौती टीके को देश में सभी तक पहुंचाना

अलग-अलग राज्यों के लिए भेजे जा रहे कोरोना टीके को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है.

5. केरल : सोने की तस्करी मामले में बनाए गए दस गुप्त गवाह

तिरुवनंतपुरम में सोने की तस्करी मामले में एनआईए ने दस गुप्त गवाह बनाए हैं. इन गवाहों की जानकारी किसी को नहीं दी जाएगी.

6. केरल : पत्रकार की रिहाई के लिए धरने पर बैठा परिवार. सरकार से दखल की मांग

यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले का कवरेज करने गए केरल के पत्रकार सिद्दीक कंपन की रिहाई के लिए परिवार ने धरना दिया. केरल सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की.

7. जानें, 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण में किस राज्य को मिलेगी कितनी खुराक

हवाईअड्डे से टीकों को देशभर में 13 स्थानों पर भेजा जा रहा है. ट्रक में 478 डिब्बे थे और प्रत्येक डिब्बे का वजन 32 किलोग्राम है. पहले जत्थे में से एक खेप एअर इंडिया के मालवाहक विमान से अहमदाबाद भी भेजी जाएगी.

8. प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठ किया फोन

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद प्रेमी के शव के पास बैठकर वह किसी से फोन पर बात करती रही. स्थानीय लोग यह देखकर हतप्रभ रह गए और फौरन पुलिस को सूचना दी.

9. दिल्ली में बर्ड फ्लू, क्या रेस्टोरेंट में खाने के मैन्यू पर पड़ा असर ?

बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुर्गों की सप्लाई पर रोक लगाने से दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के नॉन वेज रेस्टोरेंट प्रभावित हुए है. रेस्टोरेंट में मंडी से सप्लाई के साथ-साथ ग्राहकों के ऑर्डर में कमी देखी गई है. लाइव स्टॉक, मुर्गे के साथ प्रोसेस्ड चिकन की सप्लाई पर भी पाबंदी लगाई गई है. आइये जानते है सरकार के दिये निर्देश पर रेस्टोरेंट संचालकों की प्रतिक्रिया.

10. कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, तोमर के आवास पर बजाईं थालियां

कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं थालियां बजाईं. इस मामले में पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि देश के युवा केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details