दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top at 4pm
top at 4pm

By

Published : Jul 8, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 4:41 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजीव गांधी ट्रस्ट मामले में जांच के आदेश, ईडी अधिकारी होंगे समिति के प्रमुख

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए समिति गठित की जाएगी. ईडी के विशेष निदेशक समिति के प्रमुख होंगे.

2. दो किलोमीटर पीछे हुए चीनी सैनिक, हॉट स्प्रिंग्स व गोग्रा में ढांचे हटे

लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव कम होते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चीनी सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा, सूत्रों ने बताया कि पीछे हटने के प्रक्रिया आज दोपहर तक पूरी भी हो गई. इस भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय भी हवाई गश्त जारी रखी और भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है.

3. कुलभूषण जाधव मामले में पाक का अड़ंगा, कॉन्सुलर एक्सेस का ऑफर

कुलभूषण जाधव मामले में समीक्षा याचिका लगाए जाने को लेकर पाकिस्तान ने अड़ंगा लगाया है. पाकिस्तान के एडिशनल अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि विगत 17 जून, 2020 को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उनकी सजा पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

4. भारत में कोरोना : झारखंड के सीएम हुए होम क्वारंटाइन, देश में 2.64 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल पाटकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षण नजर आने के बाद पाटकर का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस संबंध में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह कोरोना अब गुजरात कैबिनेट में भी दस्तक दे चुका है.

5. अंबेडकर निवास में तोड़फोड़ : सीएम उद्धव सख्त, अठावले बोले- सीआईडी जांच हो

मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़ की. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पढ़ें विस्तार से...

6. पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, जल्द पकड़ा जाएगा विकास दुबे : यूपी एडीजी

कानपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद से इसका मास्टरमाइंड विकास दुबे फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कई टीमों की मदद से विकास की तलाश कर रही है. ताजा घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार प्रेस वार्ता की.

7. कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के भांजे समेत तीन गिरफ्तार, दो सरकारी पिस्टल बरामद

यूपी पुलिस की 40 टीमें लगातार गैंगस्टर विकास दुबे को तलाश कर रही हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास दुबे फरीदाबाद में छुपा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ ने होटल में छापेमारी की, लेकिन पुलिस की दबिश से पहले ही विकास वहां से फरार होने में कामयाब हो गया.

8. प्रवासी मजदूरों पर बोलीं ममता- 'हमें लोगों की परवाह, बंगाल से बाहर कोई नहीं गया'

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर बंगाल छोड़कर क्यों नहीं गया? क्योंकि हम लोगों की परवाह करते हैं.

9. जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा का कार्यकर्ता गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने संग्रामा क्रॉसिंग पर एक जांच चौकी बनाई और उरी के निवासी सज्जाद अहमद खान को गिरफ्तार किया है.

10. वंदे भारत मिशन : यूएई से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय

वंदे भारत मिशन के तहत मंगलवार देर रात को 177 यात्रियों को यूएई से चंडीगढ़ लाया गया. जहां मेडिकल स्क्रीनिंग होने के बाद सभी यात्रियों को उनके राज्य में भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details