हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. उपचुनाव : 12 राज्यों की 56 सीटों पर नवंबर में होंगे मतदान
बिहार के एक संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को होने हैं.
2. पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विरोध के लिए कर रहे विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि यह विरोध सिर्फ विरोध के लिए किया जा रहा है.
3. ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार
राफेल डील में कैग ने जिस पर सवाल उठाए थे, सरकार ने उस नीति पर विराम लगा दिया. नई रक्षा खरीद प्रक्रिया में अब सरकारों के बीच रक्षा सौदा होने पर ऑफसेट की बाध्यता खत्म हो गई है.
4. हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी
यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.
5. गुजरात : चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वालों पर कोरोना का ग्रहण