दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 TOP 10 TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 23, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कर रहीं प्रेस वार्ता

जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती प्रेस वार्ता कर रही हैं. यह प्रेस वार्ता काफी अहम मानी जा रही है. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती को करीब आठ महीने के बाद नजरबंदी से रिहा किया गया है. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर बात की.

2. भागलपुर में पीएम मोदी की चुनावी रैली, विपक्षी दलों पर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पीएम मोदी भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि इन लोगों ने बिहार के साथ विश्वासघात किया है. इससे पहले पीएम ने गया में अपनी दूसरी रैली को संबोधित किया. उन्होंने सासाराम में बिहार चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली को भी संबोधित किया.

3. कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में चल रहा इलाज

भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4.भारतीय रेल में पहली बार 'बैग्स ऑन व्हील्स' सेवा की शुरूआत होगी

रेलवे स्टेशनों पर अपना सामान ले जाना आसान होने जा रहा है. भारतीय रेलवे का शहर डिवीजन जल्द ही यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाते हुए एक एप्लिकेशन-आधारित बैग-ऑन-व्हील (BOW) सेवा प्रदान करेगा. यह भारतीय में रेलवे यात्रियों के लिए अपनी तरह की पहली सुविधा होगी. दिल्ली डिवीजन ने हाल ही में एक निजी फर्म को अपनी नई नवोन्मेष गैर-किराया राजस्व विचार योजना के तहत सेवाएं प्रदान करने के लिए एक अनुबंध दिया.

5. राहुल ने पीएम से पूछा- चीन को हिन्दुस्तान की धरती से कब भगाया जाएगा ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार के चुनावी रण में उतरे. राहुल गांधी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत नवादा में रैली से की. कोरोना वायरस संकट पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 दिन में संकट समाप्त होने की बात की थी और ऐसा नहीं हुआ.

6. अनुच्छेद 370-कृषि कानूनों के फैसलों पर देश नहीं हटेगा पीछे : पीएम मोदी

संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि वे सत्ता में आए तो अनुच्छेद-370 फिर लागू कर देंगे. बता दें कि बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही.

7. आईटीडीसी 15 नवंबर से संभालेगा संसद कैंटीन की बागडोर

संसद कैंटीन में खानपान इकाइयों का संचालन आईटीडीसी द्वारा 15 नवंबर, 2020 तक अपने हाथों में ले लिया जाएगा. इसी साल जुलाई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल और आईटीडीसी के अधिकारियों से मुलाकात की थी.

8. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, एक्यूआई पहुंचा 400 पार

दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. यहां की हवा में 'जहर' का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के अधिकतक इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.

9. नवरात्र पश्चात जायका में बदलाव मुश्किल : प्याज और आलू के भाव बेकाबू

नवरात्र के बावजूद, खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. साथ ही आलू के दाम भी बढ़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश की वजह से दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

10. भाजपा से लेकर आरजेडी तक, सभी दलों के घोषणापत्र में क्या है खास, यहां जानें

बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, वहीं राजनीतिक दल भी नए-नए चुनावी वादों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. चाहे बीजेपी-जेडीयू हो या फिर विपक्षी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस, इन सभी ने चुनाव में जीत के लिए कई बड़े एलान किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details