दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 22, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद :देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ओआईसी में गिड़गिड़ाए कुरैशी, पाकिस्तान को हमले की धमकी दे रहा भारत

इस्लामिक समन्वय संगठन (ओआईसी) में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के संदेश को पढ़ते हुए पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि भारत में आरएसएस-भाजपा शासन कश्मीर में कब्जे वाली भूमि में तथाकथित अंतिम समाधान को लागू करने का दावा कर जनसांख्यिकीय परिवर्तन कर रहा है.

2. निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने कही यह बड़ी बात

राज्य सभा से निलंबित किए गए आठ सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. वे सोमवार से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. कृषि बिल और अपने निलंबन का वे विरोध कर रहे थे. आज सवेरे इन सांसदों के लिए चाय लेकर उप सभापति हरिवंश खुद पहुंच गए थे. पीएम मोदी ने उनके व्यवहार को स्टेटसमैन जैसा बताया.

3. राज्य सभा : कृषि से जुड़ा तीसरा विधेयक पास, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

राज्यसभा में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि किसानों से जुड़े बिल को लेकर विपक्ष आग बबूला है. विरोध की आग बढ़ती ही जा रही है. दूसरी तरफ राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का मामला भी तूल पकड़ लिया है. इन सब बातों को देखकर लगता है कि आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा होने की उम्मीद है.

4. भारत-चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक, 13 घंटे तक चली वार्ता

भारत और चीन तनाव के बीच छठी कोर कमांडर-स्तर की बैठक मोल्दो में सोमवार को हुई. जो लंबी वार्ताओं के साथ 13 घंटे तक चली. पहली बार, सैन्य वार्ता से संबंधित भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए.

5. केरल सोना तस्करी मामला : चार दिन की एनआईए हिरासत में स्वप्ना सुरेश

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में आरोपी स्वप्ना सुरेश को पूछताछ के लिए चार दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है. एनआईए ने डिजिटल सबूतों के आधार पर स्वप्ना सुरेश की हिरासत मांगी थी.

6.रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी

ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत विशेष एनडीपीएस अदालत ने 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

7. विशेष : 'कंगना के प्रति शिवसेना का रवैया प्रतिशोध की राजनीति'

शिवसेना को यह भी बताने का समय है कि मुंबई उसकी नहीं है और कोई भी भारतीय उस शहर के लिए उसे प्रवेश वीजा जारी करने की शक्ति नहीं देगा. मुंबई भारत का है. अभिनेत्री कंगना रनौत की पाली हिल क्षेत्र में स्थित संपत्ति को 9 सितंबर को सिर्फ एक दिन के नोटिस के बाद ध्वस्त कर दिया गया. पार्टी के नेताओं ने उसे गंदी-गंदी गालियां भी दीं. यदि भारत ने इसे सहन किया तो देश लोकतंत्र को अलविदा कहने के लिए निमंत्रण देगा और खुद को गुंडा राज के हवाले कर देगा.

8. गुजरात : इमारत गिरने से तीन की मौत, तीन घायल

गुजरात के सूरत में एक इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

9. बेंगलुरु : 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार

सीसीबी पुलिस ने बेंगलुरु में साल 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट के आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 12 साल से फरार था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

10. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधियां संशोधन विधेयक को मंजूरी

राज्य सभा से भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 पास हो गया है. इससे भोपाल, भागलपुर, सूरत, रायचुर, अगरतला के आईआईआईटी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details