असम में बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में आई बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि बाढ़ के कारण 70 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
6. उमा भारती ने किया शरद पवार पर पलटवार, बताया 'राम द्रोही'
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एनसीपी चीफ शरद पवार के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उमा भारती ने कहा कि 'पवार का ये बयान राम द्रोही है. शरद पवार ने ये बयान पीएम मोदी के खिलाफ नहीं, भगवान राम के खिलाफ दिया है'.
7. चीन के साथ सीमा विवाद साधारण नहीं, पीएम को अपनी छवि की चिंता : राहुल
चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है. राहुल ने चीन की सामरिक रणनीति को लेकर भी बात की है. साथ ही इसमें राहुल पीएम पर वार करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
8. अयोध्या : अवशेषों के संरक्षण वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में खारिज
अयोध्या में खोदाई के दौरान बरामद की गई कलाकृतियों/ मूर्तियों के संरक्षण हेतु याचिकाएं डाली गईं थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को कमजोर कराते हुए इन्हें खारिज कर दिया है.
9. बिहार में कोरोना की कम और धीमी जांच पर केंद्रीय टीम ने उठाए सवाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है. केंद्रीय टीम ने ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर राज्य सरकार को सुझाव दिए हैं. वहीं, केंद्रीय टीम ने बिहार में कोरोना की कम जांच पर भी सवाल उठाए हैं.
10. भव्य राम मंदिर बनना सभी की इच्छा, न्यास में शंकराचार्य भी हों : दिग्विजय
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भव्य राम मंदिर बने, ऐसा हर कोई चाहता है. हालांकि, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी टिप्पणी की. दिग्विजय ने कहा, 'न्यास में शंकराचार्यों को जगह नहीं दी, इसके बजाय वीएचपी और भाजपा नेताओं को इसका सदस्य बनाया गया है, हमें इस पर आपत्ति है.'