दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का कोरोना से निधन

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 1, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. आतंकियों के छिपे होने की विश्वस्त और खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों संयुक्त कार्रवाई शुरू की है.

2. निकिता हत्याकांड : महापंचायत के बाद हिंसक प्रदर्शन

निकिता हत्याकांड मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम किया और आगजनी की. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया.

3. जम्मू-कश्मीर प्रशासन 'रोशनी भूमि योजना' के तहत की गई कार्रवाई को करेगा रद्द

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने 'रोशनी भूमि योजना' में कथित घोटाले की जांच सीबाआई को सौंपी है. इसके तीन सप्ताह बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि वह इस योजना के तहत की गई सभी कार्रवाई को रद्द करेगा और छह महीने में सारी जमीन पुन: प्राप्त करेगा.

4. चार साल की इस्टर ने गाया वंदे मातरम, पीएम बोले- 'प्यारा-सराहनीय'

मिजोरम की चार साल की बच्ची की मां तुझे सलाम और वंदे मातरम की प्रस्तुति सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. पीएम मोदी ने भी बच्ची के इस वीडियो को मनमोहक कहा है.

5. पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला - चुनाव आते ही जपने लगते हैं गरीब, गरीब, गरीब...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर में अपनी दूसरी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे. इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब.. जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.

6. पुनर्बहाली को लेकर डॉ कफील का छलका दर्द, बोले- 25 पत्र लिख चुका हूं, पर नहीं मिला जवाब

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति में व्यवधान के कारण लगभग 60 बच्चों की मौत के बाद खान को अगस्त, 2017 में निलंबित कर दिया गया था. डॉ कफील खान ने आईएमए को लिखे अपने पत्र में कहा, उन्हें दोबारा पद पर बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा लापरवाही या भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है, फिर भी वह तीन साल से निलंबित हैं.

7. कांग्रेस भाजपा का 'लाइट' वर्जन बनी, तो 'जीरो' हो जाएगी : थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नई किताब द बैटल ऑफ बिलांगिंग को लेकर कहा कि धर्मनिरपेक्षता महज एक शब्द है और यदि सरकार इस शब्द को हटा भी देती है, तो भी संविधान अपने मूल स्वरूप की वजह से धर्मनिरपेक्ष ही बना रहेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘भाजपा लाइट’ (भाजपा का दूसरा रूप) बनने का जोखिम नहीं उठा सकती है क्योंकि इससे उसके ‘कांग्रेस जीरो’ (कांग्रेस के खत्म होने का) खतरा है.

8. यूपी : कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर टांगकर फेंका दूर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कार सवार ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार सवार ने पुलिसकर्मी को बोनट पर टांगकर कुछ दूर तक ले गया और फिर उसे फेंक दिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया.

9. बिहार विधानसभा चुनाव : तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे 11 सवाल

प्रधानमंत्री मोदी के रैली से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे. तेजस्वी ने मुख्य रूप से रोजगार को लेकर आक्रामक रूख अपनाया है.

10. तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का कोरोना से निधन

तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details