6. अटारी-वाघा सीमा से पाक लौटेंगे 179 पाक नागरिक, भारत सरकार ने दी मंजूरी
पाकिस्तान के 179 नागरिक पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्ड के जरिए पाक वापस लौटेंगे. इन लोगों की वापसी को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. विगत 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये सभी लोग भारत में फसे थे.
7. दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ा, संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार के पार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं. संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 792 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
8. टल सकता है ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 वर्ल्डकप, ICC मीटिंग में हो सकता है फैसला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है.
9. जी7 सम्मेलन में देशों की व्यक्तिगत उपस्थिति चाहते हैं ट्रंप : ह्वाइट हाउस
ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव काएली मैकनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो. अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं, जिसमें लोग काम पर जाएं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें.
10. बाइडेन ने मास्क पहनने का मजाक उड़ाने पर ट्रंप को बताया 'मूर्ख'
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना नेतृत्व का संकेत है और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'मूर्ख' बताया, जो इसके विपरीत सलाह देकर 'मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं.'