दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - नेपाल ने नक्शा वापस लिया

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 4 pm
top news at 4 pm

By

Published : May 27, 2020, 4:02 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:07 PM IST

1. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस लिया

नेपाल के साथ कूटनीतिक संबंधों के मामले में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस ले लिया है.

2. चीन से तनातनी पर भाजपा सांसद बोले - यह नेहरू नहीं, मोदी का भारत है

भारत चीन सीमा पर तनाव बरकरार है. खबरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सैनिकों को युद्ध की तैयारियों में लगने को कहा है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिन्हा ने इसे चीन की सोची-समझी चाल बताया है. उन्होंने कहा कि चीन को समझना चाहिए, कि यह मोदी का भारत है, ना कि नेहरू का.

3. निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों का मुफ्त इलाज क्यों नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का मुफ्त या कम कीमत पर इलाज क्यों नहीं कराया जा सकता ?

4. एयरफोर्स को मिली तेजस लड़ाकू विमानों की नई स्क्वाड्रन, वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान

चीन से तानातनी के बीच आज स्वदेशी विमान तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन वायुसेना में शामिल हो गई. इस मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी.

5. राहुल के 'लॉकडाउन नाकाम' वाले बयान पर कानून मंत्री का पलटवार, कहा- झूठ न फैलाएं

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 'चारों लॉकडाउन नाकाम' होने की बात कही थी. कानून मंत्री ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को खंडित करने वालों को राहुल बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल इस मुश्किल समय में भी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं और झूठी खबरें फैला रहे हैं.

6. अटारी-वाघा सीमा से पाक लौटेंगे 179 पाक नागरिक, भारत सरकार ने दी मंजूरी

पाकिस्तान के 179 नागरिक पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्ड के जरिए पाक वापस लौटेंगे. इन लोगों की वापसी को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. विगत 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये सभी लोग भारत में फसे थे.

7. दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ा, संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं. संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 792 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

8. टल सकता है ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 वर्ल्डकप, ICC मीटिंग में हो सकता है फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है.

9. जी7 सम्मेलन में देशों की व्यक्तिगत उपस्थिति चाहते हैं ट्रंप : ह्वाइट हाउस

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव काएली मैकनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो. अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं, जिसमें लोग काम पर जाएं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें.

10. बाइडेन ने मास्क पहनने का मजाक उड़ाने पर ट्रंप को बताया 'मूर्ख'

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना नेतृत्व का संकेत है और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'मूर्ख' बताया, जो इसके विपरीत सलाह देकर 'मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं.'

Last Updated : May 27, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details