दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Rafael tejas

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Oct 8, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख में त्वरित तैनाती के लिए हवाई योद्धाओं पर गर्व : वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना दिवस के 88वें स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमे युद्ध के लिए ड्रोन जैसे कम लागत वाले विकल्पों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

2. पश्चिम बंगाल में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में आज पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है.

3. तबलीगी जमात की छवि से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने तबलीगी जमात के मुद्दे पर मीडिया की कथित अभिप्रेरित रिपोर्टिंग पर केंद्र सरकार की खिंचाई की है. न्यायालय ने कहा कि हाल के दिनों में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सबसे अधिक दुरुपयोग हुआ है.

4. चिन्मयानंद को झटका, नहीं मिलेगी पीड़िता के बयान की कॉपी

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाबाबाद के आदेश को रद्द करते हुए कहा है कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयानों की कॉपी चिन्मयानंद को नहीं दी जाएगी.

5. राफेल-तेजस ने दिखाया दम, सूर्यकिरण-सारंग टीम ने किया हवा में प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हुआ. वायुसेना हिंडन बेस पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. वायुसेना के लड़ाकू विमानों और जवानों ने हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए. वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेडे़ में शामिल हुए राफेल ने पहली बार आसमान में अपनी ताकत दिखाई. इसके साथ ही तेजस, चिनूक और अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में करतबबाजी की.

6. नीट एसएस 2020 : काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, NEET 2020 सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जो 11 अक्टूबर 2020 शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. परीक्षा प्राधिकरण 12 अक्टूबर 2020 को सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा और अंतिम सीट आवंटन परिणाम और NEET SS 2020 परामर्श परिणाम 13 अक्टूबर 2020 को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद दूसरे दौर की काउंसलिंग 20 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी.

7. इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कनाडा के व्यवसाय जगत के समक्ष भारत में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे.

8. आरोपियों ने लिखी एसपी को चिट्ठी, खुद को बताया निर्दोष

हाथरस में दलित युवती से दुष्कर्म और हत्या के आरोपों में जेल में बंद आरोपियों ने एसपी हाथरस विनीत जयसवाल को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की बात कही है. जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि आरोपियों ने यह पत्र एसपी हाथरस को भेजा है.

9. बालाकोट के तीन जांबाज विंग कमांडर वीरता पुरस्कार से सम्मानित

युद्ध क्षेत्र में आसाधारण सेवा व कर्तव्यों के निर्वहन के मद्देनजर युद्ध सेवा पदक दिए जाते हैं. स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल भारतीय वायु सेना की एक फाइटर कंट्रोलर हैं. वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने साल 2019 में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का नेतृत्व किया था.

10. अफगान शांति परिषद के प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ वार्ता की

प्रभावशाली अफगान नेता की यह भारत यात्रा दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के बीच हुई है. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने आज पीएम मोदी से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details