6. सीबीएसई : अब 15 हजार केंद्रों पर होंगी 10वीं व 12वीं कक्षा की बची परीक्षाएं
कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टालीं गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा. इस बीच सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में पूर्व में निर्धारित 3,000 केंद्रों की बजाए 15,000 केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला किया है.
7. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103
भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.
8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
9. मनोज तिवारी ने खेली क्रिकेट, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ीं धज्जियां
हरियाणा के गन्नौर में दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेली. इस दौरान लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. बता दें कि रविवार को लॉकडाउन की बीच मनोज तिवारी शेखपुरा यूनिक स्टेडियम में क्रिकेट खेलने पहुंचे थे.
10. पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.