दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 pm
top 10 news at 4 pm

By

Published : May 23, 2020, 4:03 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:09 PM IST

1. दीदी नहीं, जनता के लिए बंगाल गए थे पीएम मोदी : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी जैसे ही भारत में आई, केंद्र सरकार ने तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यही कारण है कि अन्य संपन्न देशों की तुलना में भारत में महामारी से कम नुकसान हुआ है. विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के लिए खाने-पीने की सुविधा नहीं की गई.

2. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. हालांकि, नियमों में ढील के बाद कई ट्रेनें शुरू की गई है. रेल सेवाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि एक हजार टिकट बुकिंग काउंटर्स खुल चुके हैं. धीरे-धीरे सभी टिकट खिड़कियां खुल जाएंगी. रेलवे एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी टिकट उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है.

3. कठिनाइयों के बावजूद मजदूरों को एक राज्य में सीमित नहीं रख सकते : नजमा हेपतुल्ला

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मणिपुर सहित नॉर्थईस्ट की महिलाओं के प्रति लोगों को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में नजमा ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं काफी आत्मनिर्भर हैं, लेकिन जब उनके साथ अन्य राज्यों में दुर्व्यवहार होता है, तो काफी दुख पहुंचता है.

4. तेलंगाना : घर जाने की आस में रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में जमा हुए मजदूर

तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 10 श्रमिक ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होने वाली हैं. इस बीच स्टेशन पर हजारों की तादाद में मजदूरों की भीड़ जमा हो गई.

5. महाराष्ट्र : राज्यपाल से मिले राउत, बोले- गवर्नर और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की. इस मुलाकात को राजभवन ने शिष्टाचार भेंट बताया है.

6. चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने रोका

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.

7. कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, डरना हमारी फितरत नहीं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की सहायता करने पर योगी सरकार की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया. प्रियंका ने कहा कि मुकदमे लगाने वाले शायद यह भूल गए हैं कि यह महात्मा गांधी की पार्टी है. सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं.

8. अम्फान से तबाही : ममता करेंगी काकद्वीप का दौरा, श्रमिक स्पेशल रोकने की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अम्फान चक्रवात प्रभावित दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित काकद्वीप का आज दौरा करेंगी.

9. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने आज अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो जारी किया.

10.भारत में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैल रहा है. शनिवार शाम को संक्रमित लोगों की संख्या 48 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details