नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
6. गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.
7. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
8. भारत-चीन के बीच बातचीत जारी, विस्तारवाद की नीति का देंगे जवाब : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
9. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को यूके में हरी झंडी
यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल चुकी है. बता दें कि इससे पहले देश ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी.
10. 24 घंटों में कोरोना के 20,549 नए मामले, 286 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,44,853 हुई. 286 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,439 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,62,272 और कुल रिकवरी की संख्या 9,83,4141 है.