दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - बारामूला में आतंकी हमला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
top ten

By

Published : Aug 12, 2020, 3:57 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील

बेंगलुरु में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने यह जानकारी दी है.

2. जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

3. एचएएल ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का हेलीकॉप्टर, लेह में तैनात

एचएएल भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दुनिया का सबसे हल्का हेलीकॉप्टर बनाया है. भारतीय सशस्त्र बलों की विशिष्ट और अनूठी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एचएएल द्वारा डिजाइन और विकसित दुनिया का सबसे हल्का हमलावर हेलीकॉप्टर है.

4. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए मामले, 834 मौतें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं.

5. उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पदों की चिंता नहीं है. साढ़े छह साल पहले जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और खून पसीना बहाया, उनकी मान सम्मान की रक्षा के लिए मैं लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा. राजस्थान की जनता के साथ मेरा अटूट संबंध है. यह मेरी कर्म भूमि है और जीवन की आखिरी सांस तक मैं इन लोगों की सेवा करता रहूंगा, चाहे पद रहे या ना रहे.

6. सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना...

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है.

7. जैसलमेर से जयपुर रवाना हुए कांग्रेस विधायक, गाना गाकर बनाया माहौल

राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा अब खत्म होता दिख रहा है. कांग्रेस विधायक आज जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसी दौरान विधायकों ने खुश होकर बस में गाए बॉलीवुड गीत.

8. वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर होगी शुरू, नियमों का होगा पालन

विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो रही है. यात्रा में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन किया जाएगा. प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे.

9. प्रणबदा की हालत नाजुक, बेटी शर्मिष्ठा ने याद किया 8 अगस्त का दिन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर उनके लिए सबकुछ अच्छा करेगा. मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद से मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है.

10. देशभर में 23.29 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12अगस्त सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 23.29 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 16.39 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details