तीन नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच वाम नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की.
6. सीबीआई के बाद ईडी ने शुरू की कोयला तस्करी मामले में पूछताछ
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं. इसी सिलसिले में सीबीआई के बाद अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी पूछताछ शुरू कर दी है.
7. उत्तर भारत में ठंड देगी 'थर्ड डिग्री', शीत लहर से गिरेगा पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का तापमान सोमवार सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से सर्द हवाएं मैदानों की ओर चलने के साथ पारा और भी गिर सकता है.
8. तेलंगाना में मिलावटी ताड़ी पीने से दो की मौत, 300 से ज्यादा बीमार
तेलंगाना के विकाराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से तीन सौ से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए, वहीं दो लोग की मौत हो गई. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.
9. देश में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का खतरा, दिल्ली और मुंबई में हुई इसकी पुष्टि
अब तक सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिनमें केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं अकेले राजस्थान में रविवार को 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल आंकड़ा 2950 पहुंच गया है. इसके साथ ही, 11 जिलों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो गई है.
10. कर्नाटक : चोरी के आरोप में तीन युवकों का सिर मुंडवाया, एक ने किया आत्महत्या का प्रयास
मैसूर में कथित चोरी के आरोप में तीन युवकों के सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है. इससे आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने से इनकार कर दिया है.