कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को आधिकारिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को सर्जिकल स्ट्राइक से निशाना बनाने की जरूरत है.'
6.झारखंड : चारा घोटाला मामले में लालू की जमानत याचिका पर कल सुनवाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. बता दें, लालू बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.
7.एयर इंडिया ने कर्मचारियों के लिए जारी किया 'ड्रेस कोड'
एयर इंडिया ने कर्मचारियों के लिए एक 'ड्रेस कोड' आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार कर्मचारी कार्यालय में टी-शर्ट, रिप्ड जींस या पारदर्शी कपड़े नहीं पहन सकेंगे.
8.गुजरात : भरूच के एक गांव में मकान ढहा, दो की मौत
गुजरात भरूच जिले के जंबूसर के एक गांव में एक मकान ढह गया. इसमें दो लड़कियों की मौत हो गई.
9.LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 75,760 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,023 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,10,235 हो चुके हैं. इनमें से 25,23,772 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है.
10.सुशांत के पिता का आरोप- हत्यारिन है रिया, बेटे को दे रही थी जहर
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बेटे की मौत को लेकर रिया चक्रवर्ती पर बड़ा आरोप लगाया है. केके सिंह का आरोप है कि रिया ही सुशांत की कातिल है. बता दें सुशांत मामले में सीबीआई समेत कई जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं.