दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिकरू कांड में बड़ा खुलासा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Aug 7, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री का संबोधन आज

'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार' विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे.

2.कानपुर : बिकरू कांड में बड़ा खुलासा, सामने आया खाकी और विकास दुबे का नेटवर्क

बिकरू कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दबिश से ठीक पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ख़ाकी और विकास दुबे के नेटवर्क का खुलासा हो रहा है.

3.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे 'डिस्कनेक्ट' लोगों को जोड़ने का काम

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से उपराज्यपाल के रुप में मनोज सिन्हा की नियुक्ति का ऐलान किया गया है. अब देखना यह होगा की मनोज सिन्हा घाटी में डिस्कनेक्ट लोगों को जोड़ने का करेंगे काम. यहां शासन करने के लिए क्या हो सकता है.

4. मोदी पर हमलावर कांग्रेसः राहुल गांधी बोले- चीन की घुसपैठ पर पीएम क्यों बोल रहे झूठ

रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड एक दस्तावेज गुरुवार को हटा लिया जिस पर जिस पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है. राहुल गांधी ने पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के खिलाफ खड़े होना तो छोड़िए, भारत के प्रधानमंत्री में उसका नाम लेने में भी साहस की कमी दिखी.

5.असम और बिहार में बाढ़ से हाहाकार, लाखों लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 जिलों की 69,03640 आबादी इससे प्रभावित है.

6. सुशांत मामला : ईडी के सामने पेश होंगी रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने आज पेश होंगी. ईडी रिया चक्रवर्ती से उनसे राजपूत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ करेगी. वहीं मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी की क्वारंटाइन अवधि आज खत्म हो गई है.

7. रक्षा मंत्रालय ने चीन के अतिक्रमण को कबूलने वाली सूचना वेबसाइट से हटाई

रक्षा मंत्रालय ने जून महीने की अपनी प्रमुख गतिविधियों का एक दस्तावेज जारी किया था. इसमें मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए एलएसी के उल्लंघन को स्वीकार किया था. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उस सूचना को वेबसाइट से हटा दिया गया है.

8. व्यापक स्तर पर कार्रवाई से कोरोना के मामले, मौत प्रति 10 लाख पर कम रहे : स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना पर भारत की समय से पहले और श्रेणीबद्ध बहुस्तरीय संस्थागत प्रतिक्रिया से देश में प्रति दस लाख की आबादी पर मामलों और मौतों को काफी कम रखने में मदद मिली. यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कही.

9.ईआईए अधिसूचना के प्रारूप पर जावड़ेकर ने जयराम रमेश को दिया ऐसा जवाब

जावड़ेकर ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश की ओर से विभिन्न अवसरों पर ईआईए प्रारूप पर उठाई गई आपत्तियों के जवाब में उन्हें पत्र लिखा है. जावड़ेकर ने गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश से कहा कि पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना का प्रारूप सार्वजनिक सुनवाई की प्रक्रिया को शिथिल नहीं करता.

10. मद्रास हाईकोर्ट ने पतंजलि पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पतंजलि और उसकी सहयोगी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई कोरोनिल दवा से जुड़े मामले में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details