दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
top 10 news at 10 AM

By

Published : Jul 13, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 11:44 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 500 मौतें, 29 हजार के करीब नए पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,78,254 तक जा पहुंचे हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,01,609 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 5,53,470 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

2.पश्चिम बंगाल में मृत पाए गए भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे, हत्या की आशंका

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे अपने घर के पास मृत पाए गए हैं. इस घटना के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.

3.जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.

4.राजस्थान सरकार पर संकट कायम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले व्हिप जारी

राजस्थान में सियासी संकट के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.

5.अमेरिका : नौसेना के जहाज में लगी आग, 21 घायल

अमेरिकी नौसेना के यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड जहाज पर आग लगने से 21 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

6.अंडमान-निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी.

7.अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत

भारतीय सेना अपने जवानों के लिए अमेरिका से 72,000 सिग सॉर असॉल्ट राइफल की खरीद को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. पैदल सेना (इन्फैन्ट्री) के आधुनिकीकरण के तहत यह खरीद की जा रही है.

8.एनआईए ने आईएस खुरासान के साथ कथित संबंध को लेकर पुणे से दो लोगों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस मोड्यूल की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे से एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

9.केरल सोना तस्करी : स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत केरल में सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

10.गुजरात : मंत्री के बेटे को रोकने वाली महिला कॉस्टेबल ने दिया इस्तीफा

सूरत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए एक महिला कॉस्टेबल ने मंत्री के बेटे को रोका था. इसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई थी. घटना के बाद कॉस्टेबल सुनीता यादव इस्तीफा दे दिया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details