हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 500 मौतें, 29 हजार के करीब नए पॉजिटिव केस
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,78,254 तक जा पहुंचे हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,01,609 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 5,53,470 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
2.पश्चिम बंगाल में मृत पाए गए भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे, हत्या की आशंका
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे अपने घर के पास मृत पाए गए हैं. इस घटना के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.
3.जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.
4.राजस्थान सरकार पर संकट कायम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले व्हिप जारी
राजस्थान में सियासी संकट के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.
5.अमेरिका : नौसेना के जहाज में लगी आग, 21 घायल