हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक मौतें, 2.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,693 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
2.सावन सोमवार : उज्जैन और झारखंड में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन का इंतजाम
आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर देशभर में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई. कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण यह पहला ऐसा मौका है जब भक्तों के बिना सभी अनुष्ठान किए गए.
3.प्रधानमंत्री का लद्दाख दौरा, चीनी आक्रामकता के खिलाफ पलटवार के लिए तैयार भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे ने चीनी आक्रामकता के खिलाफ पलटवार करने की भारत की दृढ़ता को जहां रेखांकित किया है, वहीं उन्होंने 'विस्तारवाद' का उल्लेख कर पड़ोसी मुल्क को एक स्पष्ट संदेश भी दिया. सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने रविवार को यह बात कही.
4.कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, रूस को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से अधिक मामले हो गए हैं.
5.छह जुलाई : श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दलाई लामा और दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म