दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राहुल गांधी

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 4, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद :देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र में तनाव के बीच भारत-चीन के रक्षा मंत्रियों के मिलने की संभावना

भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र में जारी तनाव के बीच दोनों देशों के रक्षा मंत्री आपस में वार्ता कर सकते हैं.

2. जांच का 16वां दिन : एनसीबी टीम ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया है. मिरांडा अभिनेता सुशांत के करीबी थे और उनके मैनेजर रह चुके हैं.

3. देश के युवाओं की समस्या का समाधान करे मोदी सरकार : राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल ने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार, रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो.'
4. सरदार पटेल एकेडमी में पासिंग आउट परेड, आईपीएस अधिकारियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 'दीक्षांत परेड समारोह' आयोजित किया जा रहा है. समारोह की समाप्ति पर पीएम मोदी आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे.

5. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार से अधिक मामले, करीब एक हजार मौतें

वर्ल्डोमीटर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग एक हजार लोगों की मौत हुई है. देशभर में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 8.29 लाख से अधिक हो गया है. कुल कोरोना केस 39.33 लाख से अधिक हो गए हैं.
6. जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़, सैन्य अधिकारी जख्मी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. गोलाबारी में सेना के एक मेजर रोहित मेहरा घायल हुए हैं.

7. नकली नोटों की तस्करी : बंगाल में एनआईए की गिरफ्त में आया एक शख्स

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में नकली नोटों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम इनामुल शेख बताया गया है. इनामुल और उसके साथी बांग्लादेश से विभिन्न तरीकों से भारत में नकली नोटों की तस्करी करते थे.

8. खाप पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर जिले में सांसी समाज की खाप पंचायत के तुगलकी फरमान मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया है. पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं.

9. आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक अब बैंकिेग कंपनी नहीं: आरबीआई

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक का बैकिंग नियमन अधिनियम के तहत बैंकिंग कंपनी का दर्जा समाप्त हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

10.श्रीलंका के तेल टैंकर में लगी भीषण आग, 24 लोग लापता

कुवैत से कच्चा तेल लेकर भारत जा रहे एक टैंकर पोत में श्रीलंका के पूर्वी तट के पास भीषण आग लग गई. इसके बाद उसमें सवार नौवहन चालक दल के 24 सदस्य लापता और अन्य घायल हो गए. कुवैत से भारत आ रहे न्यू डायमंड में जब आग लगी तब वह श्रीलंका के पूर्व में 70 किमी की दूरी पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details