दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - sukma naxal attack

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
top 10 news at 10 AM

By

Published : Nov 29, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:39 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जीएचएमसी चुनाव : प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह का हैदराबाद दौरा आज

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद के दौरे पर आएंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं. जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को मतदान होंगे. नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

2. मन की बात का 71वां संस्करण, देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 71वां संस्करण है.

3. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39 हजार से अधिक मामले, 505 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 505 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,54,837 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,90,791 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,99,249 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

4. 29 नवंबर का इतिहास : जेआरडी टाटा का निधन, फिलिस्तीन को यूएन से मिली मान्यता

29 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर, 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और कई घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली.

5. नेपाल : प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी बैठक में 'प्रचंड' के आरोपों को खारिज किया

नेपाल के प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेता के आरोपों को खारिज कर दिया और उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी के मामलों को संभालने में असहयोग के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओल पर आरोप लगाए थे कि वह बिना पार्टी के परामर्श के सरकार चला रहे हैं.

6. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 5 जवान घायल

सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. जिसमें CRPF 206 कोबरा बटालियन के 5 जवान घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

7.महाराष्ट्र के धारावी में लिफ्ट दुर्घटना, पांच साल के बच्चे की मौत

मुंबई के धारावी में शनिवार को एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

8. भारत को सबसे पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन : अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मीडिया से बात की. पूनावाला ने कहा कि जैडियस परीक्षण के दूसरे चरण में है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी गई है.

9. समुद्री सुरक्षा सहयोग : भारत, श्रीलंका और मालदीव में बनी सहमति

भारत, श्रीलंका और मालदीव के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने समुद्री सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने और मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ वार्ता में हिस्सा लिया.

10. विदेश मंत्री का सेशेल्स दौरा संपन्न, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कोविड- के बाद कई देशों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सेशेल्स का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की और भारत सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूद करने का संकल्प दोहराया.

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details