हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जीएचएमसी चुनाव : प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह का हैदराबाद दौरा आज
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद के दौरे पर आएंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं. जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को मतदान होंगे. नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.
2. मन की बात का 71वां संस्करण, देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 71वां संस्करण है.
3. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39 हजार से अधिक मामले, 505 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 505 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,54,837 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,90,791 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,99,249 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
4. 29 नवंबर का इतिहास : जेआरडी टाटा का निधन, फिलिस्तीन को यूएन से मिली मान्यता
29 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर, 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और कई घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली.
5. नेपाल : प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी बैठक में 'प्रचंड' के आरोपों को खारिज किया